Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Dec-2025

किसानों ने बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर निकाली रैली कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के मूल स्वरूप के दर्शन 25 दिसंबर को बालाघाट में भव्य शोभायात्रा खड़े ट्रक से बाईक सवार युवक टकराया चोट आने पर ईलाज दौरान मौत किसानों को कृषि कार्य के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर 22 दिसंबर को किसान गर्जना संगठन ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों की आजीविका पूरी तरह कृषि पर निर्भर है लेकिन सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने और नहरों से पानी आपूर्ति न होने के कारण किसान गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। अनियमित बिजली आपूर्ति से फसलें सूख रही हैं जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। वहीं जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान भी किसानों की परेशानी बढ़ा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 31 दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के मूल स्वरूप के एक हजार वर्षों बाद दर्शन कराने के उद्देश्य से देशभर में निकाली जा रही शोभायात्रा 25 दिसंबर को बालाघाट पहुंचेगी। यह शोभायात्रा आम्बेडकर चौक पहुंचेगी जहां से कालीपुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर तक भव्य रूप से निकाली जाएगी। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए ज्योर्तिलिंग का मूल स्वरूप रखा जाएगा इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बालाघाट के नेतृत्व में सनातनियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य मौसम हरिनखेड़े एवं नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि महमूद गजनवी द्वारा तोड़े गए सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दो टुकड़े दक्षिण भारत के एक परिवार द्वारा सुरक्षित रखे गए थे जिन्हें हाल ही में श्री श्री रविशंकर जी को सौंपा गया है। ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम नवेगांव निवासी २४ वर्षीय युवक की ग्राम देवटोला के समीप सडक़ दुर्घटना में गंभीर चोट आने पर उपचार दौरान जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गंगाप्रसाद पिता बसंत जामरे २४ वर्ष निवासी वार्ड नंबर ३ नवेगांव का २१ दिसम्बर की रात करीब ९.३० बजे देवटोला के समीप बाईक से खड़े ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये ऑटो रिक्शा से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज दौरान युवक की मौत हो गई। चांगोटोला थाना क्षेत्र के मऊ पचपेढ़ी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से करीब 50 वर्षीय राहगीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूसूफ अली पिता सलीम अली निवासी वार्ड नंबर 10 शांतिनगर नैनपुर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार यूसूफ अली अविवाहित था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। 20 दिसंबर को घर से निकलने के बाद वह लापता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।