Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Dec-2025

उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आज हरिद्वार जनपद में योग स्थली परिसर रोशनाबाद में जिला स्टेडियम में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी का आगाज हुआ जिसका उद्घाटन उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने झंडारोहण के साथ किया इस अवसर पर मशाल जलाकर युवा खिलाड़ी को खेल मंत्री ने भेंट की और तिरंगे झंडे वाले गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने की इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा उत्तराखंड के खेल सचिव अमित कुमार सिंहा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निदेशक आशीष चौहान पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे। जनपद चमोली के विकास खण्ड पोखरी अंतर्गत विद्यालय परिसरों के समीप घटित भालू हमले की घटनाओं को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री ने भालू हमले में घायल हुए पीड़ित छात्र से दूरभाष पर सीधी बातचीत कर न केवल उसका हालचाल जाना बल्कि उसे ढांढस बंधाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उपचार एवं सुरक्षा के हर स्तर पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) इकाई ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और मानवीय सेवा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपदा प्रबंधन और कठिन परिस्थितियों में संचालित साहसिक बचाव अभियानों के लिए अमेरिकी दूतावास ने SDRF उत्तराखंड पुलिस को विशेष स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। यह सम्मान विशेष रूप से उन त्वरित जोखिमपूर्ण और सफल रेस्क्यू अभियानों के लिए दिया गया है जिनमें उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात महान राज्य आंदोलनकारी श्री इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री बडोनी के राज्य निर्माण आंदोलन में दिए गए अमूल्य योगदान को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष त्याग और जनसेवा को समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को दिशा और जनशक्ति प्रदान की। उनके विचार संकल्प और राज्यहित के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सतत् कार्य कर रही है। सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल महोत्सव के पहले दिन देर रात गायक कलाकार परमिश शर्मा का कार्यक्रम चल रहा था। कि अचानक कुछ युवकों ने रंग में भंग डाल दिया और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। जबकि बार बार मंच से अनुरोध किया जा रहा था कि जो लोग मंच के आसपास आ गए हैं वह पीछे चले जायें पर किसी ने भी सुनी। इसी बीच कुछ पत्रकार साथियों द्वारा कार्यक्रम की कवरेज के लिये आगे बढ़ रहे थे कि युवाओं ने रोक दिया और पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की होने लग गई। पुलिस प्रशासन ने युवाओं को बहुत सम्भालने की कोशिश की पर सब नाकाम साबित होगी। हंगामा को देखते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पुलिस कर्मियों को कुछ निर्देश दिए और चलते बने। जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल भी उनके पीछे पीछे चलते बने कैबिनेट बैठक में ग्यारा प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बर्फ़िंग में सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम को स्वास्थ्य और राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना बंसीधर तिवारी भी मौजूद रहे कैबिनेट ब्रीफिंग: 11 प्रस्तावों पर मुहर नेचुरल गैस सस्ती सेब किसानों से 51 रुपये किलो खरीद कलाकारों का भत्ता दोगुना देहरादून में बुधवार को राज्य कैबिनेट की ब्रीफिंग शुरू हुई जिसमें सचिव मीनाक्षी सुंदरम और डीजी सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे। कैबिनेट बैठक में कुल 11 एजेंडे पेश किए गए जिन पर अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शांकरी में आयोजित केदारकांठा पर्यटन तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने पर्यटन नगरी सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ करते हुए पर्यटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सांकरी केवल एक गांव नहीं बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति का जीवंत संग्रहालय है। पहली बार सांकरी आगमन पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के स्नेह और उत्साह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की पारंपरिक लकड़ी की वास्तुकला लोकगीत लोकनृत्य और सरल पहाड़ी जीवनशैली उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड की आस्था संस्कृति परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव होने के साथ-साथ “विकास भी–विरासत भी” की सोच को साकार करता है।