Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Dec-2025

शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 24 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 85 650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 26 220 पर है। सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयर बढ़त में हैं। एनएसई के मीडिया मेटल और रियल्टी इंडेक्स में तेजी है जबकि आईटी सेक्टर दबाव में नजर आ रहा है। विजय माल्या ललित मोदी वीडियो पर बवाल आर्थिक अपराधी विजय माल्या और ललित मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ललित मोदी खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े बताते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो माल्या के जन्मदिन का है जिसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को पोस्ट किया था। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने माल्या की याचिका पर सुनवाई के दौरान सवाल किया कि वह भारत कब लौटेंगे और कहा कि देश से बाहर रहते हुए उनकी याचिका पर सुनवाई संभव नहीं है। कंज्यूमर लोन में बढ़ोतरी आर्थिक रफ्तार के संकेत जेएम फाइनेंशियल्स की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से सितंबर के बीच उपभोक्ता कर्ज के रुझानों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले वित्त वर्ष की सुस्ती के बाद कंजप्शन बेस्ड बैंक लोन में तेजी आई है। क्रेडिट कार्ड को छोड़कर लगभग सभी सेगमेंट्स में सालाना 6% से 23% तक लोन ग्रोथ दर्ज की गई है जो अगले वित्त वर्ष के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। सोना चांदी ऑलटाइम हाई पर सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। सोना 2 313 रुपए बढ़कर 1 36 283 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 3 273 रुपए महंगी होकर 2 11 000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद नए साल के पहले महीने जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई के जारी कैलेंडर के अनुसार इसमें 4 रविवार दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 10 क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लेने की सलाह दी गई है।