Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Dec-2025

KBC में अनन्या पांडे हुईं इमोशनल अमिताभ बच्चन ने की तारीफ हाल ही में अनन्या पांडे अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर नजर आईं जहां दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरी मैं तेरी तू मेरा’ का प्रमोशन किया। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अनन्या की पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में उनके अभिनय की जमकर सराहना की। बिग बी के शब्द सुनकर अनन्या भावुक हो गईं। उन्होंने इस पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि यह किसी भी एक्टर के जीवन का सबसे बड़ा पल होता है। भारती सिंह दूसरी बार बनीं मां बेटे की मासूमियत ने जीता दिल कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दूसरी बार मां बनीं भारती ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपनी सेहत और नवजात बेटे की जानकारी दी। वीडियो में उनके बड़े बेटे लक्ष का अपनी मां से मासूमियत से हाल पूछना फैंस को बेहद इमोशनल कर गया। यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कजन की शादी में ऋतिक रोशन ने फैमिली संग किया जमकर डांस ऋतिक रोशन के कजन ईशान रोशन 23 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर ऋतिक अपने दोनों बेटों रेहान और हृदान के साथ पहुंचे। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आईं। रिसेप्शन पार्टी में ऋतिक ने बेटों और सबा के साथ डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती की। ब्लैक सूट में ऋतिक और हृदान की ट्विनिंग ने सबका ध्यान खींचा। 69 की उम्र में भी यंग दिखते हैं अनिल कपूर अनिल कपूर की फिटनेस और एनर्जी देखकर यह यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि वे 69 साल के हो चुके हैं। अवॉर्ड फंक्शन्स में अक्सर उनसे उनकी जवां दिखने की आदतों का राज पूछा जाता है। अभिनय के साथ-साथ फिटनेस में भी अनिल कपूर आज के यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं। उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से चर्चा में हैं। धर्मेंद्र को खोने का गम एयरपोर्ट पर उदास दिखीं ईशा देओल वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन को एक महीना हो चुका है लेकिन परिवार अब भी इस दुख से उबर नहीं पाया है। हाल ही में उनकी बेटी ईशा देओल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आईं ईशा के चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी। उन्होंने पैपराजी से बातचीत से दूरी बनाए रखी हालांकि रिक्वेस्ट पर कैमरों के लिए पोज जरूर दिया।