Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Oct-2025

उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाना है जिसके लिए कैबिनेट ने मोहर लगाते हुए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। विधानसभा के विशेष क्षेत्र के आयोजन पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन स्वागत योग्य कदम है परंतु इसमें विपक्ष को भी बराबर बोलने का समय मिलना चाहिए। जिन्होंने इस राज्य के निर्माण में संघर्ष किया बलिदान दिया उनके सपने इन 25 सालों में कितने पूरे हुए हैं। सत्र में एक बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि इन 25 सालों में पहाड़ों में स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी पलायन को लेकर कितना काम हुआ है। उत्तराखंड के विकास को लेकर राजनीतिक सोच को जनता के सामने रखनी चाहिए। हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली से पहले शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने छह नई सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य में डेमोग्राफी चेंज को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और जनसंख्या संतुलन से कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी l हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर को छह नई सिटी बसों की सौगात दी है। इन बसों के शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी राहत मिलेगी वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देहरादून के पछवादून इलाके समेत राज्य के कई हिस्सों में हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव पर चिंता जताई l उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनसंख्या संरचना और सांस्कृतिक मूल्यों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने दिया जाएगा l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) में एक बार फिर संशोधन को मंजूरी दी गई है। इस संशोधन से अब नेपाल भूटान और तिब्बत मूल के नागरिकों के साथ उत्तराखंड के नागरिकों के विवाह पंजीकरण में आ रही बड़ी दिक्कतें दूर हो जाएंगी गौरतलब है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने 27 जनवरी 2025 को समान नागरिक संहिता लागू की थी। इसके तहत विवाह तलाक उत्तराधिकार और live-in संबंधों से जुड़े नियम एक समान किए गए थे। लेकिन विदेशी मूल के नागरिकों से विवाह के मामलों में आधार कार्ड की शर्त से कई जोड़ों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब नेपाली और भूटानी नागरिकों को विवाह पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की जगह नागरिक प्रमाण पत्र या भारत में 182 दिन से अधिक निवास का प्रमाण देना होगा। वहीं तिब्बती मूल के नागरिकों को विदेशी पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा l पहले इन देशों के नागरिकों के पास आधार कार्ड न होने के कारण विवाह पंजीकरण में गंभीर दिक्कतें आ रही थीं। कई विवाह आवेदन महीनों तक लंबित रह जाते थे या निरस्त हो जाते थे। अब संशोधन के बाद यह प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बन जाएगी l देश भर में कफ सिरप से बच्चों के मौत होने के मामले पर उत्तराखंड में भी खराब गुणवत्ता वाले कफ सिरप के ज़ब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बात पर उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि आजकल के दौर में अगर कोई बच्चा दो बार भी खांसता है तो उसे सीधा कफ सिरप दिया जाता है और अगर किसी डॉक्टर ने कफ सिरप का परामर्श नहीं दिया तो उस पर शक किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल के कफ सिरप में dextromethorphan इस्तेमाल हो रहा है जो 2 साल से छोटे बच्चों के लिए नहीं होता है और जिस कफ सिरप से बच्चों की मौत हुई है उसमें जो प्रिजर्वेटिव पाया गया वो बहुत खतरनाक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग में चयनित एलटी अभ्यर्थियों के साथ सचिवालय सेवा के चयनित समीक्षक और सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित की है नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के साथ विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहेशिक्षा विभाग में एलटी के चयनित 1347 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला जहां शुरू हो गया हैवहीं सचिवालय संवर्ग के समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के 109 पदों पर भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी सरकार के द्वारा एक एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया गया है और 4 सालों में 26000 से ज्यादा नियुक्तियां प्रदान की गई हैवही नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को व शुभकामनाएं देते हैं। कुछ समय पहले उत्तराखंड में पेपर लीक मामला सुरकियों में रहा वहीं इसपर प्रदेश में राजनीति भी कही हद तक हुई विपक्ष ने गलत तरीके से प्रदेश के युवाओं को बरगलाने का काम किया और अराजक तत्वों ने जमकर उत्तराखंड का माहौल खराब करने का प्रयास किया इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत उत्तराखंड को अराजकता की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी और विकासपरक योजनाएं संचालित हो रही हैं लेकिन कुछ तत्व इन योजनाओं में अनावश्यक विघ्न डालकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा और राज्य प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा l सीएम का सीधा संदेश है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कोई भी हो l कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है। सिर्फ़ 72 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महीने के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। दरअसल 11 अक्टूबर को अमरोहा निवासी जहीर अंसारी ने थाना कलियर में शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी के बगल से सोते समय तीन महीने का बच्चा अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत टीमें गठित कीं। टेक्निकल और मैनुअल इनपुट के आधार पर पुलिस मेरठ पहुँची और जांच में पूरी बच्चा चोरी की चेन का खुलासा हुआ। पुलिस ने आस मोहम्मद लंगड़ा उसकी पत्नी शहनाज सलमा अंचन नेहा शर्मा और अंतिम खरीदार विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि शादी के दस साल बाद भी संतान न होने के कारण विशाल गुप्ता ने ₹4 लाख 90 हज़ार में बच्चे का सौदा किया था। इस गिरोह ने बच्चे को चोरी कर बीच-बीच में मुनाफ़ा कमाते हुए अलग-अलग लोगों को बेचा था।