Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-Oct-2025

अक्षय कुमार के बेटे ने की एक्ट्रेस की सीक्रेट रिकॉर्डिंग ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया समिट 2025 में बेटे आरव से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। ट्विंकल ने बताया कि एक दिन वो एक्ट्रेस शेफाली शाह के साथ अपने घर के गार्डन में बैठी थीं जब उनका बेटा चोरी-छिपे शेफाली का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। ट्विंकल ने कहा “शेफाली उस वक्त दुखी थीं और रो रही थीं क्योंकि उन्हें वैसा काम नहीं मिल रहा था जैसा वो चाहती थीं। तभी झाड़ियों में सरसराहट हुई और हमने देखा कि आरव वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।” 2. संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर बड़ा विवाद दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद गहराता जा रहा है। वसीयत में करिश्मा कपूर के बच्चों के नाम गलत लिखे गए हैं। बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिस्सा मांगा है। सुनवाई के दौरान बच्चों की ओर से वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फर्जी वसीयत तैयार की है और करिश्मा के बच्चों को जानबूझकर संपत्ति से वंचित रखा गया। 3. अमृता राव बोलीं- मेरे ऊपर हुआ था काला जादू एक्ट्रेस अमृता राव ने खुलासा किया है कि उनके करियर के शुरुआती दौर में किसी ने उन पर काला जादू किया था। इस कारण उनके हाथ से तीन बड़ी फिल्में निकल गईं और साइनिंग अमाउंट तक लौटाना पड़ा। रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ब्लैक मैजिक का अनुभव किया है तो अमृता ने कहा “हां हुआ था। और वो फेज़ मेरे लिए बहुत मुश्किल था।” 4. अमिताभ बच्चन ने कीं फिल्में बिना फीस के निर्माता बोले- वो मेरे ‘गॉड फिगर’ हैं निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके लिए पिता समान हैं और उन्होंने उनकी दो रीजनल फिल्मों में बिना फीस लिए काम किया है। आनंद पंडित ने कहा “बिग बी मेरे लिए सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि गॉड फिगर हैं।” खबर है कि पंडित की अगली फिल्म सरकार-4 के लिए भी अमिताभ बच्चन से बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ सही रहा तो बिग बी इस फिल्म में नए अवतार में नजर आ सकते हैं। 5. मस्जिद में जूते पहनने के आरोप पर सोनाक्षी सिन्हा का पलटवार सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी गईं थीं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दोनों जूते पहने मस्जिद के पास नजर आ रहे थे। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया लेकिन सोनाक्षी ने साफ कहा “ध्यान से देखो हम मस्जिद के अंदर नहीं बाहर हैं।” उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये भी लिखा कि ट्रोल करने से पहले सच्चाई जान लेना चाहिए। 6. ‘सोल्जर’ के 25 साल बाद बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का रीयूनियन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा एक लंबे वक्त बाद मिले। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही दोनों आमने-सामने आए उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया। इस दौरान बॉबी की पत्नी तान्या देओल भी मौजूद थीं। तीनों ने साथ में पोज दिया और फैन्स ने इस पल को ‘नॉस्टैल्जिक रीयूनियन’ बताया। 7. सलमान खान ने ‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर साधा निशाना बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने पहली बार ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर प्रतिक्रिया दी। अभिनव ने पहले सलमान पर फिल्म का क्रेडिट छीनने के आरोप लगाए थे। शो में सलमान ने तंज कसते हुए कहा “काम मिला क्या भाई? खुद को बर्बाद कर लिया।” सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब वो आमिर और शाहरुख खान को भी लपेट रहे हैं। इस पर दर्शकों ने खूब हंसी जताई।