PM नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री प्रहलाद पटेल हेलिकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े जाएंगे नीलगाय साउथ अफ्रीका से बुलाई टीम मोदी से मिले मंत्री प्रहलाद पटेल एमपी के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंत्री पटेल ने पीएम को दो सालों में 108 नदियों के उद्गम की यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश भर से संकलित किए गए 108 जल कलश भेंट किए। मंत्री पटेल ने अपनी नर्मदा परिक्रमाओं पर लिखी गई किताब परिक्रमा-कृपा सार भी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की। प्रहलाद पटेल ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा से जुड़े अन्य प्रसंगों पर आधारित एक दूसरी किताब भी जल्दी प्रकाशित होगी। हेलिकॉप्टर से पकड़े जाएंगे नीलगाय साउथ अफ्रीका से बुलाई टीम देश के मालवा इलाके के किसानों के लिए समस्या बन चुके काला हिरण और नीलगाय को पकड़ने के लिए एक बड़ा और अनूठा अभियान शुरू होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका से विशेषज्ञों की 15 सदस्यीय टीम 15 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेगी और शाजापुर जिले के कालापीपल से अभियान की शुरुआत करेगी.इस पूरे अभियान के लिए वन विभाग ने रॉबिन्सन हेलिकॉप्टर किराए पर लिया है. यह रेस्क्यू अभियान 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 20 दिन तक चलेगा. शुरुआत में यह अभियान कालापीपल और शुजालपुर क्षेत्र में चलाया जाएगा. कालापीपल विधानसभा के चार स्थानों (इमलीखेड़ा भानियाखेड़ी डुंगलाय उमरसिंघी अरनिया काला) को पहले चरण के लिए चिन्हित किया गया है. भोपाल में स्टेट हाईवे पर 100 मीटर लंबा गड्ढा भोपाल बायपास पर बने रेलवे ओवरब्रिज (ROB) से जुड़ी रेनफोर्स्ड अर्थ वॉल( आरई वॉल) की सड़क सोमवार को अचानक धंस गई। उसमें 20 फीट गहरा और 100 मीटर लंबा गड्ढा हो गया। ये इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ सैकड़ों गाड़ियां समा जाए। सड़क धंसने के बाद सरकार जागी और जांच के आदेश दिए। कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुष्य नक्षत्र- इस बार 2 दिन रहेगा विशेष संयोग पुष्य नक्षत्र पर इस साल 2 दिन तक तक विशेष मुहूर्त रहेंगे। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए लोग बाजार निकलेंगे। माना जा रहा है कि इस बार GST कम होने से इलेक्ट्रॉनिक और कार बाजार में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। 2 दिन पुष्य नक्षत्र होने के चलते उज्जैन में इस बार करीब 10 करोड़ से अधिक का व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुष्य नक्षत्र शनि व बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग भी रहेगा। विदिशा के किसान ने पीएम मोदी से की बात दिल्ली में आयोजित पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम में विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव के किसान राहुल गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दलहनी फसलों के उत्पादन और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की। राहुल गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों से सीधे बात करते हुए दलहनी फसलें बढ़ाने और रासायनिक खेती कम करने पर जोर दिया। उन्होंने मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने और भूमि की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता भी बताई। 15-16 अक्टूबर को दक्षिणी हिस्से में अलर्ट पूरे मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो गई है। सोमवार को सिंगरौली सीधी शहडोल उमरिया अनूपपुर डिंडौरी मंडला बालाघाट जबलपुर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा से भी मानसून विदा हो गया। इस साल 3 महीने 28 दिन मानसून एक्टिव रहा। 16 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई थी।