प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने यूनिटी मार्च कार्यशाला में पदाधिकारियों और ज़िला अध्यक्षों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रभावशाली होना चाहिए और 4-5 लोगों के काम करने की प्रवृत्ति खत्म होनी चाहिए। मुख्य बिंदु: * टीम में समावेश: टीम में सभी समाजों का समावेश हो। * मज़बूत टीम: टीम मज़बूत होगी तभी चुनाव में सामना कर पाएगी। * योजनाओं का लाभ: जनता तक योजनाएं पहुंचनी चाहिए खासकर किसानों को पता चले कि सरकार उनके लिए काम कर रही है तभी राजनीतिक लाभ मिलेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश में यूनिटी मार्च कार्यशाला और सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम होंगे और इन कार्यक्रमों की खास बात यह होगी की यूनिटी मार्च मे किसी तरह के बैनर झंडो का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा यह अभियान 23 से 31 अक्टूबर तक चलेगा