ग्रामीण पटेलों में आक्रोश सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर बाबा साहब को किया याद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कोतवाली के मालखाने से नगदी और जेवरात गायब शासन द्वारा ग्रामीण पटेलों को दिया गया अधिकार समाप्त कर दिये जाने से शासन के प्रति ग्रामीण पटेलों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण पटेल कल्याण संघ द्वारा मंगलवार को स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में बैठक आहूत कर अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण पटेलेो को उनके अधिकार व मानदेय दिये जाने का वादा किया गया था। लेकिन मांगों पर अमल न कर सरकार द्वारा वादाखिलाफी की जा रही है। जिससे प्रदेश के समस्त ग्रामीण पटेलों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने म.प्र शासन से मांग की है कि शीघ्र ग्रामीण पटेलों की मांगों को पूर्ण किया जाए नहीं तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा शहर मुख्यालय सहित जिले भर में १४ अक्टूबर को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पूरे हर्षोल्लास से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बौद्ध अनुयायियों ने आंबेडकर चौक में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर उन्हें किया गया। इस दौरान बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाये गए। इस अवसर पर उपस्थित भन्ते जी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिज्ञाओं का वाचन किया गया। जिसे उपस्थित बौद्ध अनुयायियों ने उन प्रतिज्ञाओं को दोहराते हुए उस पर अमल करने का संकल्प लिया बता दें कि बाबा साहब आम्बेडकर ने १४ अक्टूबर १९५६ को अपने ५ लाख से अधिक अनुयायियों के साथ नागपुर की दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी। जिससे इस दिन को सभी आंबेडकर अनुयायी धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते है। धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बालाघाट की कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया है। जांच में मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे की भूमिका संदिग्ध पाई गई जिसके बाद उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना के दौरान अब तक उससे करीब 40 लाख रुपए की वसूली की गई है जबकि बाकी राशि और जेवरातों की तलाश जारी है। वहीं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोतवाली मालखाने से 84 लाख रुपए से अधिक की गड़बड़ी गंभीर मामला है। उन्होंने इसमें लिप्त अधिकारियों को निलंबित कर सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की है। मध्यप्रदेश अंशकालीन कर्मचारी संघ जिला बालाघाट के द्वारा म.प्र के जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि म.प्र के जनजातीय कार्य विभाग में विगत कई वर्षो से करीब ४० हजार अंशकालीन कर्मचारी छात्रावासों स्कूलों व आश्रम शालाओं में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के विरूद्ध भृत्य चौकीदार सहित अन्य पदों पूर्णकालिन कार्य करते आ रहे है। इन कर्मचारियों को शासन से महज मानदेय के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ५ हजार रूपये व लिपिक को ६ हजार एवं सफाईकर्मी को २५ सौ रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने शासन से मांग की है हमें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए। किरनापुर थाना पुलिस ने रात्रि के समय बिना अनुमति घर में घुसने के मामले में नायब तहसीलदार केशवराव टेकाम सहित चार लोगों पर अपराध दर्ज किया है। यह शिकायत किरनापुर निवासी इंद्रजीत सिंह दशमेर ने की थी। शिकायत के अनुसार 23 सितंबर की रात करीब 2 बजे उनके घर के बाहर एक वाहन रुका। खिड़की से देखने पर सुनील धुवारे और मुख्य गेट पर नायब तहसीलदार केशवराव टेकाम सहित अन्य लोग खड़े दिखाई दिए। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद टेकाम सुनील धुवारे ओमप्रकाश लिल्हारे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि टेकाम को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।