लापरवाह ट्रक चालक ने ली सरपंच की जान मक्खी-कॉकरोच के बीच बन रही थी मिठाई सूचना तंत्र को मजबूत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश जुआफड़ से 9 लाख की संपत्ति जब्त 10 आरोपी गिरफ्तार जानवर नोच रहे थे नवजात का शव परासिया की उमरेठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजावर माल रोड पर सड़क दुघर्टना में खजरी अंतु ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने पर मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि पूर्व सरपंच ट्रक के सामने के भाग के नीचे दब गया। घटना के बाद लोग जमा हो गए और सूचना मिलने पर परिजन आकर विलाप करते रहे। मौके पर पुलिस ने आकर शव को ट्रक के नीचे से निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना दोपहर एक बजे की बतायी गई है। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली।पीयूष स्वीट्स एंड डेली नीड्स के मिठाई निर्माण कारखाने को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों ने निरीक्षण के दौरान वहां भारी गंदगी मक्खियों और कॉकरोच की मौजूदगी पाई। बताया जा रहा है कि मिठाई और मावा खुले में बन रहे थेइसी तरह समसवाड़ा स्थित चौरसिया होटल को भी गंदगी पाए जाने पर सील कर दिया गया है जिलेभर में चल रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानों से मावा मिठाई और तेल के 20 से अधिक नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने कलेक्टर कार्यालय में टीएल बैठक आयोजित कर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन और अन्य प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला अस्पताल और सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष ध्यान देने और लगातार फॉलोअप करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को सूचना तंत्र और मजबूत करने का निर्देश दिया ताकि विषम परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। सोमवार को नवेगांव थाना पुलिस ने अवैध जुआ फड़ पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर ग्राम वनग्राम टेकापार के जंगल में जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 7200 रुपये नगदी 52 ताश के पत्ते और 13 मोटर साइकिल जब्त की गई।पुलिस ने सभी आरोपीगण बुधन जावरे मुकेश साहू देवानंद बनवंशी बिस्तू ढीकू धर्मेन्द्र श्रीवास रामनाथ कवड़े रेशम यदुवंशी नंदकिशोर यदुवंशी गजानंद यदुवंशी और राजेश धुर्वे को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।मौके से फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जप्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 9.67 लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के परासिया रोड स्थित कचरा घर के समीप एक नवजात शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर सैंकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी में टीआई अशीष धुर्वे ने बताया कि देर शाम नवजात मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची उन्होंने बताया कि जानवरों ने शव को बुरी तरह से नोंच लिया है। देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जानवरों ने इस शव को कहीं से उखाकर लाए है। इसके बाद कचरा घर के समीप उसे नोंच-नोंच कर खा लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने परासिया में हुए बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित शोक सभा पर प्रतिक्रिया दी। श्री यादव ने कहा कि कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ ने बच्चों के परिवारों के दुःख को इवेंट की तरह पेश किया और केवल अपनी राजनीति साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत राजनीति का विषय नहीं बल्कि संवेदना का मामला है। शेषराव यादव ने कहा कि यदि कांग्रेस सच में संवेदनशील होती तो मृत बच्चों के परिवार से उनके घर जाकर मिलती। चांद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम बारी जमुनिया रोड के पास जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें राहुल रघुवंशी कपिल जरोले शकिल रघुवंशी चंचलेश सूर्यवंशी सौरभ पटेल गौतम रघुवंशी फूलभानशाह और मोहिन खान। वहीं जुआ खिलवाने वाला देवीसिंह रघुवंशी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 52 ताश के पत्ते 31320/- रुपये नगद 05 मोटर साइकिल और 08 मोबाइल फोन जप्त किए। सभी आरोपीगणों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद एवं सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों डिप्टी कलेक्टर विक्रम देव सरेयाम सहायक संचालक अभिनव इवनाती और विजय उन्नति कर को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आगामी बिरसा मुंडा जयंती समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई जो 15 नवंबर को मनाया जाएगा।इसके साथ ही समाज के युवाओं के लिए निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन और कंप्यूटर क्लास प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने की घोषणा भी की गई सोमवार को सामाजिक संगठन और ओबीसी महासभा ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।संगठन ने जहरीली कफ सिरप से 22 मासूमों की मौत पर दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने और पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की।साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अपमान रायबरेली में दलित युवक की हत्या और हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।