बाजार में उतार-चढ़ाव सेंसेक्स 200 अंक नीचे हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 82100 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 अंक फिसलकर 25180 पर है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी बनी हुई है। HCL टेक और टाटा स्टील के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े हैं जबकि मारुति टाइटन और सनफार्मा में गिरावट दर्ज हुई है। NSE के IT मेटल बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में बढ़त है वहीं ऑटो फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में हल्की कमजोरी दिखी है। 2. LG का शेयर 50% प्रीमियम पर लिस्ट निवेशकों को बड़ा मुनाफा दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट का शेयर मंगलवार को शानदार लिस्टिंग के साथ बाजार में दाखिल हुआ। इश्यू प्राइस ₹1140 तय था और शेयर 50% ऊपर ₹1715 पर लिस्ट हुआ। यानी निवेशकों को प्रति शेयर ₹575 का फायदा हुआ। कुछ देर बाद शेयर ₹1656 पर कारोबार कर रहा था। LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 7 से 9 अक्टूबर तक खुला था और इसे 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 3. रिटेल महंगाई 8 साल में सबसे निचले स्तर पर सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.54% पर आ गई है जो पिछले 8 साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले जून 2017 में महंगाई इतनी कम थी। अगस्त में यह दर 2.07% रही थी। विशेषज्ञों के अनुसार खाने-पीने की वस्तुओं के सस्ते होने का असर महंगाई पर दिखा है। सरकार ने ये आंकड़े 13 अक्टूबर को जारी किए। रिजर्व बैंक का लक्ष्य महंगाई को 4% ±2% की सीमा में रखना है। 4. HCL टेक का दूसरी तिमाही में ₹4235 करोड़ का मुनाफा आईटी कंपनी HCL टेक ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की कुल आय ₹32357 करोड़ रही जो पिछले साल की तुलना में 10.36% अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹31942 करोड़ रहा जबकि कुल खर्च ₹26655 करोड़ और टैक्स ₹1466 करोड़ रहा। इसके बाद कंपनी को ₹4235 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। HCL टेक ने प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देने की घोषणा की है।