Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
03-Oct-2025

राम बनकर बॉबी देओल ने किया रावण का वध नई दिल्ली के लालकिला मैदान में विजयादशमी के अवसर पर अभिनेता बॉबी देओल ने भगवान राम की भूमिका निभाते हुए रावण दहन किया। उन्होंने धनुष से तीर चलाकर रावण का वध किया और असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया। इस मौके पर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरा मैदान गूंज उठा। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बॉबी देओल धार्मिक प्रवृत्ति के कलाकार हैं और अपने करियर के 30 साल पूरे होने पर उन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया। जुबीन गर्ग मौत केस में नया मोड़ सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारत को सौंप दी है। 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हुई थी। इस मामले में असम पुलिस ने संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। दोनों घटना के वक्त सिंगापुर में मौजूद थे। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। SIT की जांच में सामने आया है कि गोस्वामी गर्ग के पास तैरते दिखे थे जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड की थी। मोगा की परम बनी ‘लेडी मूसेवाला’ पंजाब के मोगा जिले की 19 वर्षीय परमजीत कौर जिन्हें लोग अब ‘परम’ के नाम से जानते हैं सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। उन्हें फैंस ‘लेडी सिद्धू मूसेवाला’ कह रहे हैं। उनका गाना “नीं मैं अड्डी नाल पताशे जावां पोरदी” लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली परम ने दाना मंडी में क्लासमेट के साथ रियाज शुरू किया था। उनकी मां घरों में काम करती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। ब्रिटिश प्रोड्यूसर की नजर पड़ने के बाद परम सोशल मीडिया स्टार बन गईं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आशा भोंसले के अधिकार सुरक्षित किए बॉम्बे हाईकोर्ट ने मशहूर गायिका आशा भोंसले के नाम आवाज और पहचान का बिना अनुमति इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि AI टूल्स या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स उनकी आवाज या नाम का उपयोग बिना अनुमति नहीं कर सकते। आशा भोंसले ने तब कोर्ट का रुख किया था जब उन्होंने देखा कि कुछ कंपनियां और प्लेटफॉर्म्स उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें AI कंपनी Mayk ई-कॉमर्स साइट्स और टेक प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत नाजुक पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत सातवें दिन भी गंभीर बनी हुई है। वे अभी भी फोर्टिस अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और होश में नहीं आ पाए हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनका दिल दवाइयों की मदद से चल रहा है और ब्रेन की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। उनकी सलामती के लिए देशभर में गुरुद्वारों में अरदास की जा रही है। इस बीच हादसे के बाद उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई है—इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 2.4 मिलियन से बढ़कर 2.6 मिलियन हो गए हैं।