Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
01-Oct-2025

शाहरुख सलमान और आमिर पर भारी पड़ी दीपिका इंडियन सिनेमा के 25 सालों पर इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में साल 2000-2025 तक की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में बीते एक दशक में IMDb पर सबसे ज्यादा सर्च किए सेलिब्रिटीज की भी लिस्ट है। दीपिका पादुकोण ने पॉपुलैरिटी और सर्च के मामले में तीनों खान को पीछा छोड़ा दिया है। टॉप टेन की इस लिस्ट में तीन एक्ट्रेस का नाम शामिल है और टॉप पर दीपिका का ही नाम है। यह रैंकिंग जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक IMDb की वीकली रैंकिंग पर आधारित है। जुबीन गर्ग केस में मैनेजर-ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में असम सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम (SIT) ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। काजोल के कहने पर खिलखिलाकर हंसी जया बच्चन पिछले कुछ समय से सपा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी के सामने बदली-बदली सी नजर आ रही हैं। अक्सर अपने गुस्से के लिए सुर्खियों में रहने वाली जया इस बार अपनी हंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल अष्टमी के मौके पर उन्हें नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया। बंगाली समाज और मुखर्जी परिवार की तरफ से आयोजित दुर्गा पंडाल में जया का काजोल के साथ स्पेशल बॉन्ड देखने मिला। दोनों का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। UK बुला सलमान को टारगेट करना चाहता था लॉरेंस गैंगस्टर लॉरेंस UK में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को टारगेट करना चाहता था। इसके लिए उसने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी की मदद से इंग्लैंड में शो बुक कराना शुरू कर दिया था। जिसके बारे में उनकी सलमान के बॉडीगार्ड शेरा से बात हो चुकी थी।हालांकि ऐन वक्त पर लॉरेंस सलमान खान की हत्या की जगह सिर्फ थ्रेट यानी धमकी देने की बात पर आ गया। इसके बाद शो बुकिंग कर सलमान को UK बुलाने की पूरी प्लानिंग ड्रॉप कर दी गई। पंजाबी सिंगर जवंदा के हाथ-पैरों में कमजोरी हरियाणा के पिंजौर में बाइक एक्सीडेंट में घायल हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वह लगातार 5 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सिर और रीढ़ की चोटों के कारण उनका इलाज न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट की टीम कर रही है।