Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Jul-2025

1. वेट्टुवम की शूटिंग में दर्दनाक हादसा स्टंटमैन राजू की मौत तमिल फिल्म वेट्टुवम की शूटिंग के दौरान एक खतरनाक स्टंट करते हुए जाने-माने स्टंटमैन मोहनराज उर्फ राजू की मौत हो गई। यह हादसा कार टॉपलिंग सीन की शूटिंग के दौरान हुआ। अभिनेता विशाल ने इस दुखद घटना की पुष्टि की और कहा कि वे राजू के परिवार का जीवनभर खर्च उठाएंगे। इस हादसे के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म के प्रोड्यूसर पी. ए. रंजीत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है क्योंकि शूटिंग के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। 2. कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन के दौरान भड़के एसएस राजामौली साउथ के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद निर्देशक एसएस राजामौली उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। जब वे दर्शन कर बाहर निकल रहे थे तभी एक फैन उनके पास सेल्फी लेने पहुंचा। इस पर राजामौली गुस्से में आ गए और फैन को धक्का मारते हुए दूर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 3. भाषा विवाद पर बोले आर. माधवन – “कभी किसी भाषा से दिक्कत नहीं हुई” अभिनेता आर. माधवन ने मराठी भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कभी भी किसी भाषा से कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वे तमिल हिंदी और मराठी बोल सकते हैं और कोल्हापुर में पढ़ाई के दौरान उन्होंने मराठी सीखी। माधवन ने कहा कि भाषा को लेकर कभी किसी तरह की तकलीफ महसूस नहीं की। 4. अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे को बताया पसंदीदा नेपो बेबी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे की तारीफ करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा नेपो बेबी बताया। उन्होंने कहा कि अनन्या ने सिद्धांत चतुर्वेदी के उस कमेंट को गंभीरता से लिया जिसमें नेपोटिज्म पर बात की गई थी और तब से उन्होंने अपने काम में गंभीरता और बदलाव दिखाया है। अनुराग ने उनकी फिल्मों गहराइयां खो गए हम कहां और कंट्रोल में उनके प्रदर्शन की सराहना की। 5. अब्दू रोजिक की गिरफ्तारी निकली पब्लिसिटी स्टंट ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक की दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की खबरें महज एक प्रचार का हिस्सा निकलीं। शुरुआत में उनकी टीम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की थी लेकिन बाद में अब्दू ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि यह सब सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा था। उन्होंने टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो शेयर कर पूरी सच्चाई उजागर की।