1. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग AICWA ने जताई चिंता कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर दिनदहाड़े फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन यानी AICWA ने गहरी चिंता जताई है। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और कनाडा सरकार से बातचीत कर कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है जो बब्बर खालसा से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। 2. कौन बनेगा करोड़पति 17 का पहला प्रोमो जारी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस सीजन की शुरुआत 11 अगस्त से होगी और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर किया जाएगा। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आते हैं— जहां अकल है वहां अकड़ है। प्रोमो में एक सेल्समैन और अमीर ग्राहक के बीच की दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 3. पायल रोहतगी ने शेफाली की मौत पर दिया विवादित बयान एक्ट्रेस पायल रोहतगी एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक व्हाट्सएप चैट में पायल दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर तंज कसते नजर आ रही हैं। एक पत्रकार द्वारा तलाक की अफवाहों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने पत्रकार को लताड़ते हुए कहा— दिन में ड्रग्स मत लो। बता दें कि पायल और उनके पति संग्राम सिंह के बीच रिश्तों को लेकर इन दिनों काफी चर्चाएं चल रही हैं। हाल ही में पायल ने संग्राम के चैरिटी फाउंडेशन से इस्तीफा दिया है। 4. उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर हाईकोर्ट की रोक दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद सहित तीन याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि यह फिल्म देश के मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करती है और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह 7 दिन के भीतर फिल्म पर फैसला ले। तब तक फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। 5. राष्ट्रपति भवन में तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग अनुपम खेर की आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट की एक विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी। यह फिल्म ऑटिज्म और भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए रखी जाएगी। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट तकनीकी टीम और अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। अनुपम खेर ने इस अवसर को ‘गर्व और सम्मान’ का क्षण बताया है।