1. सलमान खान का नया अवतार बैटल ऑफ गलवान में: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में सलमान खून से लथपथ और गुस्से में नजर आ रहे हैं बैकग्राउंड में बर्फीले पहाड़ हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है। सलमान इसमें कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे। 2. सलमान-ऐश्वर्या का ऑनस्क्रीन रोमांस बना था रियल अफेयर हम दिल दे चुके सनम फिल्म में ऐश्वर्या की ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता जयकर ने हाल ही में पुष्टि की है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। उन्होंने कहा कि सेट पर दोनों की आंखों में जो चमक थी वो सब देख सकते थे और इससे फिल्म को फायदा भी हुआ। 3. आमिर खान को थियेटर रिलीज के लिए मिला सम्मान: आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। OTT के दौर में आमिर ने थियेटर रिलीज का फैसला किया जिसे सिनेमाघर मालिकों और प्रदर्शकों ने खूब सराहा। एक स्पेशल इवेंट में आमिर को स्पेशल रिकॉग्निशन अवॉर्ड और कई यादगार चीजें भेंट की गईं। 4. हिंदुस्तानी भाऊ और एकता कपूर विवाद: ALT बालाजी की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स को लेकर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर पर सेना के अपमान का आरोप लगाया था। बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खार पुलिस स्टेशन को इस मामले में FIR दर्ज न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। 5. स्पेशल ऑप्स-2 में केके मेनन का दमदार लुक: केके मेनन अभिनीत स्पेशल ऑप्स-2 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस बार हिम्मत सिंह का मुकाबला साइबर टेररिज्म और डेटा वॉर से होगा। सीरीज का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है। केके मेनन ने कहा कि उन्हें AI में दिलचस्पी रखने वालों से जलन होती है और इस थ्रिलर का हिस्सा बनकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं।