ट्रेंडिंग
सहकारिता कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक सूचनार्थ ज्ञापन आज सीहोर कलेक्ट्रेट में दिया कर्मचारियों की मांगों का अगर निराकरण समय से नहीं होता है तो मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल द्वारा जल्द मुख्यमंत्री निवास एवं विंध्याचल भवन का घेराव किया जाएगा जिसमें लगभग 54 हज़ार से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कहान समय से हमारे वेतन वृद्धि नहीं हुई वेतन वृद्धि होना चाहिए साथ ही संस्था कर्मचारियों के लिए P.F सुविधा लागू करवाये जाने कि माँग की संस्था कर्मचारियों के लिए समूह बिमा योजना लागू करवाये जाने की मांग की