[1. कियारा-सिद्धार्थ के घर आई नन्ही परी] बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं। मंगलवार रात कियारा ने मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी अगस्त में होनी थी लेकिन नन्ही परी ने जुलाई में ही दस्तक दे दी। दोनों मां-बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुधवार को कपल ने एक पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी साझा करते हुए लिखा हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है। [2. कृति सेनन-जावेद जाफरी की बिल्डिंग में घुसा संदिग्ध] मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित संधू पैलेस बिल्डिंग में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक संदिग्ध शख्स घुस आया। ये वही बिल्डिंग है जहां कृति सेनन और जावेद जाफरी रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि वह व्यक्ति लिफ्ट में अश्लील इशारे करते हुए कैमरे की ओर देख रहा था। सिक्योरिटी गार्ड को गुमराह कर वो शख्स कई मंजिलों पर जाने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और मामले की जांच जारी है। [3. स्मृति ईरानी का टीवी पर धमाकेदार कमबैक राजनीति से ब्रेक नहीं लेंगी] केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनका आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब रीबूट वर्जन में नजर आएगा। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूछने लगे कि क्या स्मृति राजनीति से ब्रेक लेंगी? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कोई ब्रेक नहीं। 25 सालों से मीडिया और राजनीति दोनों में काम किया है संगठन की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया न आगे करूंगी। [4. सीएम योगी की बायोपिक पर सेंसर विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त] सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी पर रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से दो दिन में जवाब मांगा है। जज ने कहा कि तय समय सीमा में सर्टिफिकेट जारी करना बोर्ड की कानूनी जिम्मेदारी है जिससे वह बच नहीं सकते। अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। [5. सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर बचाने के लिए भारत की अपील] भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से गुजारिश की है कि वह मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को गिराने के फैसले पर पुनर्विचार करे। भारत ने कहा है कि यह ऐतिहासिक इमारत बांग्ला सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रतीक है। यह घर रे के दादा उपेंद्रकिशोर रे चौधरी का था और अब जर्जर अवस्था में है। भारत सरकार ने उसकी मरम्मत और संग्रहालय में बदलने में मदद का प्रस्ताव भी दिया है।