Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Jul-2025

कांवड़ यात्रा में इस बार पुलिस प्रशासन ने बड़े डीजे पर प्रतिबंध लगाया है ताकि कांवड़ यात्रा में कोई दिक्कत ना हो सके। वही गाजियाबाद के शिवभक्तों ने छोटा डीजे बनाया है जोकि कांवड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उनका कहना है कि बड़े डीजे पर प्रतिबंध था तो उन्होंने ये आडिया सोचा कि कांवड़ कोई छोटी बड़ी नही होती है सिर्फ आस्था होनी इसलिए उन्होंने इस छोटे खिलौने जैसी गाड़ी में डीजे तैयार किया है जोकि काफी कम रेट तैयार हो जाता है। करीब सात घण्टे तक बजता है। डीजे पर गोपाल का नाम लिखा हुआ है उन्होंने इसको स्वयं बनाया है और इससे खींचकर ले जा रहे हैं। प्रदेश की धामी सरकार 19 जुलाई को रुद्रपुर में इन्वेस्टर समिट की ग्राउंडिंग सेरेमनी करने जा रहे हैं जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे। एक ओर भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का इसपर कहना है कि भाजपा को पहले सार्वजनिक तौर पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि किस उद्योग में कितने के MoU साइन किए गए हैं यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो उसका मूल्यांकन कैसे किया जा सकेगा और सरकार का यह दावा कि एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है थोथा साबित होगा। देवभूमि उत्तराखंड में हरियाली को महत्व देते हुए हर वर्ष हरेला पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी हरेला पर्व पर बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक है और पर्यावरण से जुड़ने का उत्सव भी। इस बार प्रदेशभर में 5 से 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत यह वृक्षारोपण किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने की। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भाजपा नेत्री नेहा जोशी और हरबर्टपुर चेयरमैन नीरू देवी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से मुकाबित होते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के सभी बारह सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व सफारी के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मामले में अब कार्रवाई का दायरा बढ़ गया है। अनफिट जिप्सी से सीएम को जंगल सफारी कराने के मामले में अब तीन और कर्मचारियों पर गाज गिरी है।आपको बतादें 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना ज़ोन में जंगल सफारी की थी। लेकिन सफारी में जिस जिप्सी का इस्तेमाल हुआ उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। मामले के तूल पकड़ते ही पहले से जिप्सी चालक उमर को निलंबित कर दिया गया था। अब पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ रंजन कुमार मिश्रा की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयो में भगवत गीता का पाठ पढ़ाए जाने के फैसले के बाद विभिन्न प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। इसी क्रम में मदरसा बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड अग्रिम राज्य बने इसके लिए लगातार प्रयत्न किया जा रहे हैं और श्री राम श्री कृष्ण के जीवन को लोग जानें इससे न सिर्फ भाईचारा बढ़ेगा बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रदेश में बना रहेगा।