आदिवासियों पर अत्याचार नही सहेगा सकल आदिवासी समाज यूरिया की कमी से परेशान किसानों ने सड़क पर किया चक्काजाम तीन दिन में नही मिली खाद तो उग्र आंदोलन करेगी कांग्रेस अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रचार्यो का किया सम्मान बुधवार को बिछुआ विकासखंड में सकल आदिवासी समाज ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने रैली निकालते हुए तहसील कार्यलय के सामने चक्का जाम किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिले में आदिवासी समाज के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है। एक ओर आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं तो दूसरी ओर छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में रहने वाले बच्चों को घटिया भोजन परोसा जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आदिवासी समाज ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। खरीफ सीजन में खाद को लेकर जिले में किल्लत और बढ़ती जा रही है। आधी रात से नकद खाद खरीदने के लिए मार्कफेड के बिक्री केेंद्र में लाइन लगाकर खड़े होने वाले किसानों का बुधवार को सब्र टूट गया। पर्ची कटने के बाद भी जब उन्हें पता चला कि खाद नहीं तो सुबह लगभग साढ़े दस बजे किसानों ने परासिया रोड आफिस के बाहर चक्काजाम कर दिया। मुख्य सड़क पर वबाल होते देख आनन फानन में तहसीलदार अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। यहां उन्होनें डीएमओ कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और उसके बाद किसानों को जल्द खाद मिलने का भरोसा दिलाया। माहौल को संभालने देहात थाने का बल भी बुलाया गया । लगभग दो घंटे यहंा किसानों की विभागीय अधिकारियों और पुलिस के साथ बहस चलती रही। खाद की कमी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि तीन दिन में अगर खाद जिले में नहीं आई तो जिला मुख्यालय सहित समिति केंद्रों पर कांग्रेसी उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बुधवार को इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब खाद के लिए भगदड़ मची है। भाजपा की सरकार से उसे यूरिया नहीं बल्कि पुलिस की सख्ती मिल रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को इसकी जानकारी लगने पर बुधवार केा उन्होनें खद खाद कम्पनियों के प्रमुखों को फोन किया और जिले में खाद जल्द उपलब्ध कराने कहा। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में अमरवाड़ा पुलिस ने 105 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम थावडीकला पुलिया के पास नाकाबंदी कर बोलेरो वाहन से शराब तस्करी करते आकाश महेश और अनिल को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से 7 प्लास्टिक की जरिकेन में महुआ शराब बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 10500 रुपये है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है माध्यमिक शिक्षा मंडल मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओ अपने स्कूलों का शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले उत्कृष्ट प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन एफडीडीआई कॉलेज में किया गया। समारोह में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कलेक्टर शीलेेन्द्र सिंह ने शिक्षकों के समर्पण को अनुकरणीय बताया और कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिस प्रकार से विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराने में संपूर्ण टीम ने मेहनत की है वह प्रेरणादायक है। उन्होंने विशेष रूप से हिन्दी अंग्रेज़ी और गणित जैसे विषयों में कमजोर छात्रों के लिए रिमेडियल कक्षाओं के आयोजन पर बल दिया ताकि आगामी परीक्षाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके। अमरवाड़ा की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में शिक्षकों की भारी कमी और प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से तकनीकी विषयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं वाहन सुविधा न होने के कारण छात्राएं संस्था तक नहीं पहुंच पातीं। खेल मैदान और छात्रावास खंडहर में तब्दील हो चुके हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं विकास बाधित हो रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी आईटीआई बिल्डिंग के बावजूद विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। जिले में राजपूत क्षत्रिय समाज ने हरदा में करणी सैनिकों पर हुए कथित पुलिसिया लाठीचार्ज और कार्रवाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर प्रशासन ने दमनात्मक तरीके से लाठीचार्ज किया आंसू गैस के गोले छोड़े और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। छात्रावासों में घुसकर बच्चों तक को पीटा गया। समाज ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में और युवा भारत छिंदवाड़ा के द्वारा पूजा लॉज में चल रहे तीन दिनी नि:शुल्क योग चिकित्सा विज्ञान एवं ध्यान शिविर का समापन बुधवार को हुआ। शिविर में शामिल सभी लोगों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। महापौर विक्रम अहके ने कहा कि निश्चित तौर पर योग से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है। विशेष अतिथि शालिनी बंटी विवेक साहू ने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में लोगों को योग करने पर लाभ मिल रहा है। उसी तरह इस नि:शुल्क योग चिकित्सा विज्ञान एवं ध्यान शिविर का लाभ भी लोगों को मिला है। देहात थाना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के द्वितीय दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। नशा मुक्ति से जुड़ी जानकारियों के पेम्पलेट्स वितरित किए गए और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई जिससे आम नागरिकों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया। जुन्नारदेव के पुलिस चौकी डुंगरिया प्रभारी अंजना मरावी के नेतृत्व में शासकीय माध्यमिक शाला पनारा में नशा मुक्ति अभियान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नशा के दुष्परिणामों पर आधारित प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नशे से बचाव का संदेश दिया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि नशा व्यक्ति परिवार और समाज को कैसे प्रभावित करता है। चौकी प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहकर अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी बिछुआ तहसील में यूरिया खाद की कमी से किसान खासा परेशान हैं। सुबह-सुबह से महिलाएं और किसान खाद प्राप्ति के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे लेकिन खाद की समय पर आपूर्ति न होने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। खाद के अभाव में आक्रोशित किसानों ने चक्का जाम कर अपनी मांग जताई। तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी और खाद आने पर वितरण का भरोसा दिया।