Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Jul-2025

1. टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में नया खुलासा: गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की जांच में नया एंगल सामने आया है। पुलिस को राधिका का एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो कारवां मिला है जिसमें वह इनामुल नामक एक को-एक्टर के साथ नजर आई थीं। पुलिस प्रेम-संबंध और एक्टिंग करियर की संभावनाओं की जांच कर रही है। इनामुल फिलहाल दुबई में है और उसने बताया कि वह राधिका से केवल दो बार मिला था और उसके पिता को नहीं जानता। उसने यह भी कहा कि राधिका की मां शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थीं। 2. हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन: गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में यूट्यूब ने मासूम शर्मा के 4 और गाने हटा दिए हैं जिनमें ‘चंबल के डाकू’ और ‘मेरे मित्र’ जैसे सुपरहिट शामिल हैं। अब तक उनके कुल 14 गाने बैन किए जा चुके हैं। फरवरी में हरियाणा के CM नायब सैनी ने ऐसे गानों पर सख्ती के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य में कई गायकों के गाने हटाए गए हैं। 3. मॉर्डन फार्मिंग पर वेब सीरीज ‘मिट्टी एक नई पहचान’ रिलीज: Amazon MX Player पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिट्टी एक नई पहचान’ को लेकर स्टार कास्ट इश्वाक सिंह और श्रुति शर्मा ने बताया कि यह सीरीज किसानों की नई सोच और जड़ों से जुड़ने की भावना को दर्शाती है। इश्वाक का मानना है कि अब युवा भी खेती की ओर लौट रहे हैं जबकि श्रुति ने कहा कि यह रोल उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। 4. राष्ट्रपति भवन में तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग: ऑटिज्म और इंडियन आर्मी पर आधारित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में देखी। अनुपम खेर बोमन ईरानी और करण टेकर समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौके पर मौजूद रही। अनुपम खेर ने इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण पल बताया और कहा कि राष्ट्रपति का समर्थन मिलना एक सपने के सच होने जैसा है। 5. राम मंदिर पर बन रही फिल्म ‘अयोध्या: द फाइनल आर्ग्युमेंट’: गोवा के मंत्री मौविन गोडिन्हो ‘अयोध्या: द फाइनल आर्ग्युमेंट’ नामक एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म राम मंदिर विवाद के ऐतिहासिक धार्मिक और कानूनी पहलुओं को दर्शाएगी। सूत्रों के अनुसार गोडिन्हो इस प्रोजेक्ट के लिए बॉलीवुड निर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं और इसे एक प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव के रूप में पेश करना चाहते हैं।