सागर में लोधी क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और पुलिस महानिदेशक को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। समाज का कहना है कि 27 जून 2025 को अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में दर्ज यह एफआईआर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित और झूठे आरोपों पर आधारित है। उनका दावा है कि जीतू पटवारी ने केवल पीड़ित लोधी परिवार से मुलाकात कर सहानुभूति व्यक्त की थी और घटना की निंदा की थी। समाज का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस ने निष्पक्ष जांच की बजाय राजनीतिक दबाव में कार्य करते हुए कांग्रेस नेता पर मनगढ़ंत प्रकरण दर्ज किया है। ज्ञापन में एफआईआर को तत्काल निरस्त करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि न्याय और लोकतंत्र में जनता का विश्वास बना रहे।