Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Jul-2025

ख़बर का असर :वायरल एयर स्ट्रीप वीडियो में पुलिस ने की कार्यवाही तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बैंककर्मी घायल मछुआ समिति के पंजीयन निरस्त करने ग्रामवासी ने सौपा ज्ञापन 6 माह से नहीं मिला मानदेय आर्थिक संकट में पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ 200 विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण इमलीखेड़ा स्थित एयर स्ट्रिप मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर सीसीटीवी के माध्यम से मौज मस्ती करने पहुंचे 9 युवकों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सभी छात्र हैं जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए समझाइश देकर छोड़ दिया गया है बता दें कि एक दिन पहले ईएमएस चैनल ने वायरल वीडियो फूटेज पर घटना की पुष्टि की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की है। छिंदवाड़ा के परासिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी निवासी एक निजी बैंक कर्मचारी नीतीश कुमार बछोतिया (34) सोमवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। गंगीवाड़ा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार नीतीश की हालत अब स्थिर है लेकिन निगरानी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम पंचायत मुजावरमाल के सरपंच एवं उपसरपंच ने कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए गंगा मछुआरा समिति की जाँच कर पंजीयन निरस्त करने की माँग की है। ग्रामवासियों का आरोप है कि समिति के अध्यक्ष द्वारा बाहरी लोगों को समिति में शामिल कर स्थानीय मछुआरों को शासकीय तालाब से बेदखल कर दिया गया है। साथ ही आरोप है कि तालाब में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर मवेशियों को पानी पिलाने से रोका जा रहा है जिससे जानवरों की मौत तक हो रही है। ग्रामीणों ने माँग की है कि तालाब को सभी के लिए खुला घोषित कर निष्पक्ष तरीके से उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ जिला छिंदवाड़ा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बीते छह माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग की है। संघ ने बताया कि वे पेसा क्षेत्रों में कार्य के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में भी लगातार सेवाएं दे रहे हैं लेकिन मात्र 4000 रुपये मासिक मानदेय वह भी समय पर नहीं मिल रहा है। लगातार मानदेय रुके रहने से कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में अतिरिक्त मानदेय मोबाइल रिचार्ज सहायता और नियमित मार्गदर्शन की भी मांग की गई है। संघ ने शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी छिंदवाड़ा इंडियन पीडियाट्रिक समिति और जिला अस्पताल के सहयोग से एमएलबी कन्या शाला में सिकल सेल स्क्रीनिंग टीवी उन्मूलन और सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 270 छात्राओं 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष जैन और निर्देशन डॉ. अल्पना शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1.10 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी दुर्गेश रंगारे हिमांशु मलावी सुमित पाटिल और एक अपचारी बालक ने मिलकर छिंदवाड़ा और जैतपुर खुर्द क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चुराई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 1 जुलाई 2025 को लाल पिपरिया बीट मेघा सिवनी रेंज में वृक्षारोपण किया। 24 एमपी बटालियन के कर्नल थॉमस वूमेन के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी श्रीमती नीतू कालभोर आरआई शंकर मास्कोले नरेंद्र परमार एवं वनरक्षक दीपिका छिपने की उपस्थिति में प्रत्येक कैडेट ने 25 पौधे लगाए। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझते हुए भविष्य में भी पौधारोपण जारी रखने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी ने बारिश के बावजूद सेवा का संकल्प निभाते हुए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस शिविर में क्लब अध्यक्ष विनोद तिवारी सचिव निलेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष रूपल अग्रवाल समेत करीब 60 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर रोटेरियन अर्पित नेमा संदीप सिंह चंदेल मनोज अग्रवाल दीपक खंडेलवाल सहित कई समाजसेवी भी शामिल हुए। शिविर में डॉक्टर्स डे व सीए डे पर चिकित्सकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ऐसे सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे। भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा जिलेभर में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में सभी थानों एवं चौकियों के प्रभारियों ने स्कूल कॉलेज बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर नवीन कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान आम नागरिकों को नए कानूनों की विशेषताओं और उनके प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया गया। मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 181 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि का रकबा एवं खसरा नक्शा सुधारने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।