बिजली बिल देखकर तबीयत बिगड़ी विदिशा में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गए हैं। शहर में होमगार्ड रोड निवासी बुजुर्ग मुरारीलाल तिवारी को 69 लाख 75 हजार का बिजली बिल मिला जिसे देखकर उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल तक जाना पड़ा। तिवारी के पड़ोसी को भी 68 लाख रुपए का बिल भेजा गया। वहीं झुग्गी बस्तियों में मजदूर परिवारों को भी 7-7 लाख रुपए के बिल थमा दिए गए। एक बगिया मां के नाम योजना घोषित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान के राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम में ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत प्रदेश के 30 हजार किसानों को एक एकड़ में फलदार पेड़ लगाकर बगीचा विकसित करने पर 3 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज मध्यप्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा ये आज तय हो जाएगा। मंगलवार शाम 4:30 बजे से भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किए जाएंगे। 75 छात्रों के लिए दोबारा होगी NEET-UG परीक्षा इंदौर के 75 स्टूडेंट के लिए दोबारा NEET-UG की परीक्षा कराई जाएगी। इंदौर हाईकोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को दोबारा परीक्षा कराने और जल्द रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता की रैंक केवल उसके फिर से होने वाली परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर ही मानी जाएगी। दरअसल 4 मई को परीक्षा के दौरान इंदौर और उज्जैन के कई एग्जाम सेंटर की बिजली गुल हो गई थी। 337 टन कचरा जलाकर राख कर दिया पीथमपुर में स्थित एक डिस्पोजल प्लांट में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का पूरा 337 टन कचरा जलाकर राख कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह प्रक्रिया उस जहरीले कचरे को प्लांट में लाए जाने के छह महीने बाद पूरी हुई है. आज भारी बारिश की चेतावनी मध्यप्रदेश के आधे हिस्से यानी करीब 30 जिलों में मंगलवार को अति भारी या भारी बारिश होने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल जबलपुर ग्वालियर-चंबल नर्मदापुरम सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश होगी।