ऑपरेशन सिंदूर! सैन्य अफसर का वीडियो वायरल दूतावास बोला- बयान तोड़ा-मरोड़ा गया ऑपरेशन सिंदूर! सैन्य अफसर का वीडियो वायरल इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के सैन्य अफसर कैप्टन शिव कुमार (डिफेंस अटैची) के एक बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों (डिफेंस एस्टैबलिशमेंट) पर हमला करने की अनुमति नहीं थी। उसे सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश थे। इसी वजह से भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए।’ कैप्टन शिव कुमार 10 जून को जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में ‘भारत-पाक वायु युद्ध और इंडोनेशिया की सामरिक रणनीति’ विषय पर सेमिनार में बोल रहे थे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वही इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने ने कहा- ‘डिफेंस अटैची का बयान संदर्भ से हटाकर बताया जा रहा है। उनके प्रजेंटेशन की मंशा और मूल उद्देश्य को गलत पेश किया गया। कोई बैरिकेडिंग तक आए तो टांग तोड़ देना ओडिशा के पुरी में हुई भगदड़ के विरोध में भुवनेश्वर में कांग्रेस के प्रदर्शन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एडिशनल कमिश्नर नरसिंह भोल बैरिकेडिंग के पास तैनात पुलिसवालों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं कि प्रदर्शनकारियों के पैर तोड़ने हैं उन्हें पकड़ना नहीं है। साथ ही ये कहते भी दिख रहे हैं कि जो भी पैर तोड़ेगा वो मुझ से इनाम लेकर जाना। दरअसल कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन करने वाली थीं। इसे देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। प्रयागराज बवाल मामले में पुलिस का एक्शन प्रयागराज के करछना तहसील के इसौटा गांव में हुए बवाल के बाद पुलिस एक्शन में है. आगजनी तोड़फोड़ और पथराव के बाद पुलिस अब बवालियों की धरपकड़ में जुट गई है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं बवाल के बाद मौके पर करीब 42 बाइक लावारिस हालत में मिलीं जिन्हें पुलिस ने सीज कर दिया है. माना जा रहा है कि यह बाइक उपद्रव में आए युवकों की हैं जो पुलिस के खदेड़ने पर बाइक छोड़कर ही भाग निकले. अहमदाबाद क्रैश का फोटो-वीडियो इन्वेस्टिगेशन अहमदाबाद विमान हादसे के कारणों का सही ब्योरा आने में अभी कुछ समय लगेगा। इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने हादसे के फोटो वीडियो और ऑडियो का विश्लेषण किया है। एविएशन सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट पूर्व पायलटों जांचकर्ताओं और ऑडियो एक्सपर्ट की मदद से किया एनालिसिस संकेत देता है कि टेकऑफ नॉर्मल था। थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को तीन भाषा नीति से जुड़े अपने 16 और 17 अप्रैल को जारी दो आदेश (GR) रद्द कर दिए। सरकार के इस आदेश के खिलाफ विपक्ष लगातार विरोध कर रहा था। इसके तहत सरकार ने इसी साल अप्रैल में कक्षा 1 से 5वीं तक तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट मौसम विभाग ने आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है यहां ज्यादा बारिश की चेतावनी है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। मस्क स्मार्ट लेकिन उनकी नाराजगी गलत अमेरिका के बहुचर्चित टैक्स बिल को लेकर टकराव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला CEO इलॉन मस्क को स्मार्ट व्यक्ति कहा है। ट्रम्प ने रविवार को फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में कहा मस्क एक शानदार व्यक्ति हैं लेकिन वे थोड़े नाराज हो गए थे जो ठीक नहीं था। ईरान के धर्मगुरु का ट्रम्प और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा ईरान के सबसे सीनियर शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक धार्मिक फतवा जारी किया है। उन्होंने इन दोनों नेताओं को अल्लाह का दुश्मन बताया है। साथ ही दुनिया भर के मुसलमानों से कहा है कि वे एकजुट होकर इन नेताओं को ईरान पर हमले के लिए पछताने के लिए मजबूर करें।