Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Jun-2025

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थलों पर जाकर नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीमों द्वारा प्रभावित या संभावित प्रभावित क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। प्रशासन द्वारा निचले क्षेत्रों नदी किनारे बसे गांवों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए देहरादून हरिद्वार ऊधमसिंह नगर चंपावत और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें आपदा की आशंका के बीच तैयारियों का जायजा लिया गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से जनपदों में होने वाली मार्क ड्रिल पर नजर रखी गई। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन अधिकारियों के साथ राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में मौजूद रहे। सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि 70 प्रतिशत उत्तराखंड में रेड अर्लट घोषित किया गया है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर लगभग 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला राजधानी देहरादून के राजपुर थाने में पंजीकृत हुआ है। वहीं इस मामले पर देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता देहरादून के जाखन की निवासी है जिनका कहना है कि अमित चोपड़ा नाम का व्यक्ति उनके संपर्क में आया और उसके द्वारा क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता को शुरुआत में छोटे से निवेश का लाभ उनके बैंक खाते में देखने को मिला जिसके बाद पीड़िता ने भरोसा कर लगभग 5 लाख रुपए निवेश किए और जब लाभांश देने की बारी आई तो अभियुक्त ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया जिसे देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। बरसात के दौरान प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों में हादसों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इस बात को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि कुछ स्कूलों में पुरानी इमारतें हैं जिन्हें निष्प्रयोजित घोषित करने के बाद भी उन्हें नहीं गिराया गया है जिसे देखते हुए हमने निर्देश दिए हैं कि कोई भी छात्र इन इमारतों के आस पास न जाए। भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई। निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा सांसद गण पूर्व मुख्यमंत्री विधायक समेत पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और यहां निर्वाचन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती है इसलिए आज निर्वाचन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे महेंद्र भट्ट लंबे समय से संगठन की कमान संभाले हुए हैं इसलिए आज उनके नामांकन की प्रक्रिया में भाग लिया गया। बीते दिन प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बादल फटने के चलते आपातकालीन स्थिति बन गई थी जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब मार्गो को खोलने के साथ ही चार धाम यात्रा को फिर से सुचारू कर दिया गया है जिसको लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा मार्गो पर मशीनों द्वारा मार्ग को खोल दिया गया है फिर भी यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम की अपडेट जरूर रखें साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक चार धाम यात्रा में 40 लाख 77 हजार 7 सौ श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है जबकि 47 लाख 2 हजार 99 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं।