Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025

1. किसने जोड़ी हेरा फेरी की टूटी कड़ियाँ परेश रावल की वापसी के पीछे था किसका बड़ा हाथ! हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी ने फैंस को राहत दी है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने खुलासा किया कि साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्रयासों से विवाद सुलझा। साथ ही अक्षय कुमार ने भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिरोज ने बताया कि अक्षय ने बहुत आत्मीयता और सहयोग से काम किया और फिल्म के मूल कलाकारों के बीच फिर से सामंजस्य स्थापित करने में मदद की। 2. सैफ अली खान पर हमले को लेकर करीना कपूर की प्रतिक्रिया करीब छह महीने पहले सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब करीना कपूर ने पहली बार इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे से उनके दोनों बेटों तैमूर और जेह को गहरा सदमा पहुंचा। करीना ने कहा कि वह महीनों तक ठीक से सो नहीं पाईं और अब भी घटना को भूल पाना मुश्किल है। उन्होंने मुंबई जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में इस तरह की घटना को चौंकाने वाला बताया। 3. मल्लिका शेरावत की अपील – बोटॉक्स से दूर रहें शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर एक बिना मेकअप वीडियो शेयर कर बोटॉक्स और फिलर्स से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी से प्राकृतिक और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की और कहा कि आत्मविश्वास और सादगी में ही असली सुंदरता है। यह संदेश उन्होंने महिलाओं और युवाओं को आत्म-स्वीकृति की प्रेरणा देने के उद्देश्य से साझा किया। 4. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की लॉन्च डेट टली टीवी के सबसे चर्चित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 की लॉन्चिंग डेट अब आगे बढ़ा दी गई है। एक्टर अमर उपाध्याय ने बताया कि सेट को बेहतर परफेक्शन के साथ तैयार करने के लिए यह फैसला लिया गया। एकता कपूर खुद सेट के लुक को स्क्रीन पर परफेक्ट लाना चाहती हैं। हालांकि शो का मुहूर्त शॉट 3 जुलाई को ही किया जाएगा — ठीक उसी तारीख पर जब 25 साल पहले इसका पहला सीजन शुरू हुआ था। 5. कॉमेडियन महीप सिंह का शो रद्द बजरंग दल का विरोध देहरादून में कॉमेडियन महीप सिंह का शो ‘मम्मी कैसी हैं’ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने उनकी कॉमेडी को अश्लील बताते हुए आयोजन स्थल के बाहर प्रदर्शन किया। महीप सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम पर एक व्यंग्यात्मक ‘शो कैंसिलिंग व्लॉग’ शेयर किया और बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शो देखने से पहले ही उसे वल्गर करार दे दिया।