Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025

CM बदलने का फैसला आलाकमान लेगा! कर्नाटक में सीएम बदलाव की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा- यह फैसला पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है।दरअसल रविवार को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक एच. ए. इकबाल हुसैन ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को आने वाले दो-तीन महीनों में राज्य के मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है। PM मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी इन पांच में से तीन देश घाना त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया के दौरे पर पहली बार जाएंगे। भाजपा के 2 दिन में 9 प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे भाजपा अगले 2 दिन में 9 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेगी। संगठन चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को आंध्र प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड तेलंगाना और महाराष्ट्र में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ। मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल दमन दीव और लद्दाख में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होंगे। बुधवार को इन राज्यों के अध्यक्ष घोषित हो जाएंगे। प्रदेश अध्यक्षों चुनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। अमेरिका जैसा बंकर मिसाइल बना रहा भारत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5) के 2 नए वर्जन तैयार कर रहा है। ये 7500 किलोग्राम के बंकर बस्टर वॉरहेड ले जाने और जमीन में 100 मीटर की गहराई तक जाकर दुश्मनों के न्यूक्लियर सिस्टम रडार सिस्टम कंट्रोल सेंटर हथियार स्टोरेज को तबाह कर सकेगी। तेलंगाना BJP विधायक टी राजा ने पार्टी छोड़ी तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने सोमवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गोशामहल विधायक टी राजा ने पूर्व एमएलसी रामचंदर राव को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बनाने की खबरों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी। फैक्ट्री धमाका- मौत का आंकड़ा 34 हुआ तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। नेतन्याहू ट्रंप के साथ डील पर करेंगे चर्चा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर होंगे. वह अगले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और नेतन्याहू की यह मुलाकात गाजा में सीजफायर और इस संघर्ष को खत्म करने के लिए बंधकों की रिहाई से जुड़े एग्रीमेंट पर चर्चा करने के लिए मुकर्रर की गई है. दुष्कर्म मामले में बांग्लादेश में तेज विरोध बांग्लादेश के कुमिल्ला के मुरादनगर में 26 जून 2025 को 21 वर्षीय हिंदू युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर देशभर में प्रदर्शन और सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां हिंदू संगठनों और मानवाधिकार संगठनों ने देशभर के कई शहरों में उग्र प्रदर्शन किया। पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही देश के सभी राज्यों में मानसून पहुंच गया है। बीते 24 घंटे से पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। हिमाचल के सोनल में गाड़ियों के सामने पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा लैंडस्लाइड के बाद रोड पर आ गया। वहीं उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा है।