बिना सूचना अनुपस्थित बीएमओ पर कलेक्टर सख्त : वेतन काटा तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन लव जिहाद जैसे मामलों के लिए हो विशेष समिति का गठन सकल हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन पूरक और अनुत्तीर्ण छात्रों को मिलेगा दूसरा अवसर डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छिन्दवाड़ा एवं अमरवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत बीते दिनों हुई मातृ मृत्यु की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इन घटनाओं के लिए दोनों ब्लॉक की एएनएम और सुपरवाइजर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने तथा संबंधित बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मेडिकल ऑफिसर पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बीएमओ पिंडरईकला डॉ. पुष्पा रानी सिंह और बीएमओ बिछुआ डॉ.नीलेश सिद्दाम बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने उनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल ऑफिसर रोहनाकला और जमुनिया द्वारा रेफरल योग्य नहीं होने पर भी बार - बार केसेस रेफर करने पर उन्हें नोटिस जारी करने तथा ब्लाइंडनेस प्रोग्राम में कैटरैक्ट सर्जरी के लक्ष्य पूर्ण न करने पर नोडल ऑफिसर का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए। 2. तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन देश के वीर जवानों के सम्मान में आज पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो पोलाग्राउंड से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए अमित ठेंगे चौक पर समापन किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष महिला और बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें शामिल होकर लोग भारत माता की जय के नारों के साथ जोश में नजर आए यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के शौर्य को नमन करना और देश सेवा में लगे जवानों के मनोबल को बढ़ाना रहा। यात्रा में सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव चन्द्र भान चौधरी दीपू मिगलानी शंटी बेदी स्कूलों से आए बच्चे और भूतपूर्व सैनिक सहित नागरिक गण उपस्थित थे। 3. लव जिहाद जैसे मामलों के लिए हो विशेष समिति का गठन सकल हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन देशभर में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर छिंदवाड़ा में सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि लव जिहाद जैसे मामलों की जांच के लिए विशेष समिति का गठन किया जाए और जो भी संगठित गिरोह इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। समाज की ओर से अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं जिससे समाज में आक्रोश है। सकल हिंदू समाज ने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। 4. पूरक और अनुत्तीर्ण छात्रों को मिलेगा दूसरा अवसर 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद आज शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक की गई जिसमें डीईओ ने स्कूलों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए प्राचार्य से चर्चा की और आगामी परीक्षाओं के लिए रणनीति बनाने की निर्देश दिए बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षा में पूरक या अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए दूसरा अवसर प्रदान किया जा रहा है डीईओ ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हो और परिणाम में सुधार लाया जाए साथ ही स्कूल स्तर पर छात्रों को तैयारी के लिए विशेष सहायता दी जाने की बात कही। 5. डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में प्रचार प्रसार हेतु डेंगू रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन. के. शास्त्री द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समीक्षा बैठक में डेंगू की रोकथाम तथा नियंत्रण पर चर्चा की गई साथ ही समस्त विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। वहीं नगर पालिक निगम के अंतर्गत सुपरवाइजर को रोकथाम व नियंत्रण संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। 6. 1962 पर कॉल कर हो सकेगा पशुओं का निःशुल्क इलाज मध्य प्रदेश पशु चिकित्सालय एंबुलेंस योजना के तहत पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टरों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पशुपालकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चर्चा की। इस योजना के तहत पशुपालक 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने पशुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। योजना में निशुल्क चिकित्सा सुविधा पशु चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टरों की टीम द्वारा पशुओं का इलाज जैसे सुविधा मिल सकेगी। 7. समाजसेवी बनकर व्यपारी से लाखों की ठगी समाजसेवी बनकर आए एक व्यक्ति द्वारा गुरूद्वारा और व्यापारी के साथ लाखों रूपए की फ्राड करने का मामला सामने आया है। मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित बीआर ट्रेडर्स का बताया जा रहा है। घटना की शिकायत व्यापारी द्वारा कुण्डीपुरा थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 8. मधुमक्खी के हमले से किसान घायल उमरानाला क्षेत्र में अपने खेत में काम करने जा रहे बुजुर्ग पर अचानक मधुमक्खी ने हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।