Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-May-2025

आदमखोर बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गया था ग्रामीण अतिथि शिक्षक के लिये दस्तावेज सत्यापन कराने परेशान हो रहे अभ्यर्थी ऑटो पार्टस् की दुकान में लगी आग लाखों का सामान हुआ खाक बालाघाट के कटंगी वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए अनिल भलावे (33) पर बाघ ने हमला कर उसकी मौके पर ही जान ले ली। घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है। बाघ ने अनिल के कमर के नीचे का हिस्सा नोच डाला। 15 दिनों में बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 3 मई को कुड़वा में एक किसान पर बाघ ने हमला किया था। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी है। मृतक के परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है। बालाघाट में 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 17 मई तक जारी है। उत्कृष्ट स्कूल और एमएलबी स्कूल में अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है। ग्रीष्मकालीन अवकाश और शिक्षकों की कमी के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही है। उत्कृष्ट स्कूल में प्रतिदिन 70 और एमएलबी में 25 लोगों का सत्यापन हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन नहीं होने से शहर में भीड़ बढ़ रही है। समनापुर से बुलाए गए ऑपरेटर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सत्यापन कराया जा रहा है। बालाघाट के पुलिस लाइन चौक स्थित पीयूष ऑटो पार्ट्स में गुरुवार रात आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक पीयूष शुक्ला ने बताया कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। करीब 11:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। आगजनी में 7-8 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई है। बालाघाट में कांग्रेस विधायक दल ने जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की गई। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा करने से सेना के सम्मान की रक्षा और राष्ट्र को सकारात्मक संदेश मिलेगा।