Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-May-2025

नियमों की अनदेखी विभाग भी नहीं दे रहा ध्यान कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी पर कांग्रेसियों ने जताया आक्रोश राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने जिले के खिलाड़ी इंदौर रवाना बालाघाट के देवटोला क्षेत्र में गांगुलपारा जलाशय से निकली नहर पर कॉलोनाइजर ने कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग कर दी है। इससे नहर का अस्तित्व खतरे में है। विभाग की अनदेखी के चलते नहर पर लगातार कब्जा हो रहा है जिससे किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय के समीप ही नहर की यह हालत है तो दूरस्थ क्षेत्रों में स्थिति और बदतर हो सकती है। बालाघाट में मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने हनुमान चौक में पुतला दहन कर नारेबाजी की। कांग्रेस व महिला कांग्रेस ने थाना कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने और उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े राजेश यादव अनूपसिंह बैस विद्या परिहार समेत अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। बालाघाट से 20 खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने इंदौर रवाना हुए हैं। यह प्रतियोगिता 16-17 मई को होगी जिसमें सब जूनियर कैडेट और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला कराटे सचिव प्रवीण नन्हेट ने बताया कि 4 मई को हुई जिला स्तरीय स्पर्धा से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी 12-15 जून को उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीना और सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। बुढ़ी क्षेत्र में साई किराना और ठाकरे किराना स्टोर पर कार्रवाई करते हुए चाय पत्ती केचप डिबल ऑयल तुवर दाल और मूंगफली के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। एक्सपायर सामग्री का नष्टीकरण कराया गया और लाइसेंस एक्सपायर होने पर ठाकरे किराना स्टोर को सील कर दिया गया। विभाग द्वारा मिलावट रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बालाघाट में सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप और जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के मार्गदर्शन में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 50 प्रधान पाठकों को डाइट में प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्रीय समन्वयक राजवल्लभ ठाकुर ने प्रधान पाठकों को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम आयरन की गोली के लाभ एनीमिया के कारण और आयरन युक्त पोषण की जानकारी दी। प्रशिक्षण में बच्चों को भोजन के बाद आयरन की गोली देने और इसके लाभों पर जोर दिया गया।