Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-May-2025

बीते दिन सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया है जिसमें राजधानी देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अनुवंशी गुप्ता ने ह्यूमैनिटीज़ विषय में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे स्कूल में टॉप किया है। वहीं इसके बाद से अनुवंशी गुप्ता के परिवार में खुशी का माहौल है जिसके चलते अनुवंशी गुप्ता ने कहा कि मैं इसका श्रेय अपने माता पिता को देना चाहती हूं जिन्होंने मेरा हर जगह साथ दिया। वहीं अनुवंशी की मां कनिका गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की शुरुआत में उनके पिता और ससुर का निधन हो गया था लेकिन उस बीच भी अनुवंशी ने अपनी पढ़ाई से ध्यान नहीं हटाया। कैमल बैक रोड स्थित दिलाराम स्टेट में आज भारी पुलिस बल के बीच अवैध रूप से रह रहे 14 परिवारों को बेदखल किया गया है न्यायालय के आदेश पर आज भारी पुलिस बल और प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है इससे पूर्व पुलिस द्वारा नोटिस चश्पा कर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे आज भारी पुलिस बल और प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर भवन स्वामी को दे दिया गया है l प्रभारी निरीक्षक संतोष कंवर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 14 परिवारों को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद आज पुलिस द्वारा भवन स्वामी को कब्जा दे दिया गया है l नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आज कार्यवाही की गई है इससे पूर्व भी नोटिस जारी किया गया था लेकिन अवैध रूप से रह रहे लोगों द्वारा भवन खाली नहीं किया गया जिसके बाद आज पुलिस की मदद से भवन खाली करा कर वास्तविक स्वामी को दे दिया गया है l भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज अहिल्याबाई की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी की महिला पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यशाला को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अहिल्याबाई ने अपने शासन काल में न सिर्फ विकास की गाथा लिखी बल्कि धार्मिक कार्यों के चलते कई मंदिरों धामों का भी जीर्णोद्वार किया। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भी कहा कि अहिल्याबाई के जीवनकाल को अगर हम देखें तो ऐसे समय में उन्होंने शासन की कमान संभाली जब महिलाओं के लिए शिक्षा भी मुश्किल थी। जिसके चलते आज की महिलाओं के लिए वे एक बड़ी प्रेरणा स्रोत हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही। हजारों की संख्या में आमजन पूर्व सैनिक युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों वायुसेना नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है झबरेड़ा क्षेत्र में शेरपुर खेलमऊ के एक खेत से पोखलाईन द्वारा मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा दूसरी जगह डाले जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह की परमिशन ना दिखाए जाने पर थाने में खड़े करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है l झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शेरपुर खेलमऊ के जंगल मे एक खेत मे किसी प्लांट के लगाने की तैयारी की जा रही है जिसमे पोखलाईन द्वारा खेत की मिट्टी को बिना परमिशन के खोदकर दूसरे स्थान पर डाली जा रही थी जिसकी सूचना प्रशासन को दिए जाने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और झबरेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर 5 ट्रेक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही करते हुए पोखलाईन की चाबी साथ ले आई और खनन को अंजाम देने वाले लोगो पर कार्यवाही करना शुरू कर दी है l वही एस पी देहात शेखरचन्द सुयाल ने बताया कि पूरे मामले में ट्रेक्टर ट्रॉली को थाने में लाया गया है और उन पर जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी l