Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
14-May-2025

चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार जेवरात व नगदी बरामद कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ जिला अस्पताल में अमानक दवा की सप्लाई महिला का जेवरों से भरा पर्स गिरा पुलिस ने 20 मिनट में खोजा बालाघाट कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में रेहान खान उर्फ लोमड़ी पंकज पटले और जोहेब शेख उर्फ जुग्गू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी बरामद की है। एक अन्य संदिग्ध सचिन उर्फ अंडा से पूछताछ जारी है। 11 मई को ज्योत्सना सोनवाने ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। रेहान पर पूर्व में 4 पंकज पर 3 मामले दर्ज हैं। बालाघाट जिले के शासकीय अस्पतालों में सप्लाई की गई मल्टी विटामिन दवा मेट्रोजिन अमानक पाई गई है। वारासिवनी अस्पताल से दवा लौटाने के बाद मामला सामने आया। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने बताया कि 31 मई 2024 को सप्लाई के समय दवा मानक थी लेकिन सितंबर 2024 में ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में पैकिंग और रंग में गड़बड़ी मिली। अब जिले के सभी अस्पतालों में वितरित दवा की मात्रा की जानकारी जुटाई जा रही है। बालाघाट में बाजार से घर लौट रही सिरोमणी बर्वे का 8 लाख रुपये के जेवरात और मोबाइल से भरा पर्स गिर गया जिसे कोतवाली पुलिस ने 20 मिनट में खोजकर लौटा दिया। थाना प्रभारी विजय राजपूत के निर्देशन में साइबर सेल की मदद से पर्स को ट्रेस किया गया। पर्स में करीब 9 तोला सोना और मोबाइल फोन था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय नागरिकों ने सराहना की। बालाघाट जिले के लालबर्रा खैरलांजी और रामपायली थानों की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान में 245 लीटर कच्ची शराब जब्त की। खैरलांजी में बबलू नगपुरे से 125 लीटर रामपायली में प्रशांत मानेश्वर से 60 लीटर और लालबर्रा में संगीत ग्वाले से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब निर्माण सामग्री को नष्ट कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया। अभियान जारी रहेगा। बालाघाट में आपदा एवं आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सिविल डिफेंस वालेंटियर्स) की नियुक्ति के लिए होमगार्ड कमांडेंट रजनी खटिक ने 14 मई को नगर पालिका परिषद में नामांकन फार्म वितरित किए। बालाघाट के 33 वार्डों में 2-5 वालेंटियर्स और ग्राम पंचायतों में 2 वालेंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे। इन्हें आपदा प्रबंधन फायर फाइटिंग फर्स्ट एड और ब्लैकआउट जैसी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 1000 वालेंटियर्स का लक्ष्य है। बालाघाट जिले में पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देश पर परसवाड़ा पुलिस ने ग्राम शेरपार में जुआ खेलते 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी इत्तू यादव रोहित ठाकरे अर्जुन पटले मो. सलीम आशीष चावले और एक अन्य के पास से 52 पत्तों की ताश गड्डी 3 मोटरसाइकिल 5 मोबाइल और ₹155800 नकदी बरामद की गई। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और 112 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।