Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-May-2025

धामी सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है जिसे लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश भर में टीबी को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस बात को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा कि पूर्व में चलाए गए 100 दिनों के टीबी अभियान में उत्तराखंड के चयनित 8 जिलों में लगभग सवा 5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें लगभग 3800 लोग टीबी पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीबी के मरीजों को पहचानने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है जिसके साथ सभी जिलों के सीएमओ को गांव-गांव में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन 23 मई से क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। एसोसिएशन का यह 41 वां क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसको लेकर बताया गया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट 23 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। जिसमें कई राज्यों की टीमें खेलेंगी साथ ही क्रिकेट खेलने के मैदानों का भी चयन किया जा चुका है इसके अलावा क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय आइपीएल खिलाड़ी भी भाग लेंगे। भाजपा समर्थित महिला ब्लॉक प्रमुख भगवानपुर करुणा कर्णवाल अक्सर मीडिया की सुर्खियां में बनी रहती है पहली बार जब वो मीडिया के सामने आई तो उन्होंने एक प्रेसवार्ता करके अपने ताऊ पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके कुछ दिन बाद ब्लॉक प्रमुख के अधिकार सीज कर दिए थे और खूब हो हल्ला भी हुआ था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर अधिकार बहाल हुए थे हाल ही में ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल मीडिया के सामने आई और उन्होंने एक डर जाहिर करते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक बार फिर से उनके ताऊ पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार में षड्यंत्र रच रहे है और अगर उनके खिलाफ कोई बिना वजह की कार्यवाही हुई तो वो मुख्यमंत्री आवास का बाहर आत्मदाह करेंगी उन्होंने एक बार फिर से अपने ताऊ पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देशराज कर्नवाल पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है l बीकेटीसी के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्षों ऋषि प्रसाद सती ओर विजय कपरवाण के श्री बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव स्थित उर्वशी मंदिर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ओर श्री कुबेर देवरा एवं ग्राम कल्याण समिति द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया बामणी गांव की मातृ शक्ति द्वारा पारंपरिक भेष भूषा के साथ भजन कीर्तन के बीच सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर श्री कुबेर देवरा ग्राम कल्याण समिति पांडुकेश्वर द्वारा बीकेटीसी अध्यक्ष को हक हकुकधारीयो की विभिन्न मांगों संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया देवरा समिति के सचिव रामनारायण भंडारी ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की उपस्थिति में समिति द्वारा सभी पांडुकेश्वर बामणी गांव के ग्रामीणों ओर तीनों थोकों की ओर से संयुक्त ज्ञापन दिया गया है जिसमे मांग की गई है कि यथा शीघ्र बद्रीनाथ धाम से जुड़े पांडुकेश्वर के हक हकुकधारी तीनों थोकों के अमल दस्तूर में वृद्धि की जाए रामनगर में कांग्रेस कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया हैकांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया हैउन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ पार्टी के सुपारी किलर द्वारा सुनियोजित साजिश की जा रही है और एक खास नेरेटिव तैयार किया जा रहा है l रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बीते दिनों जो घटना हुई उसके बाद कुछ तथाकथित पार्टी के ही कुछ लोग – जिन्हें उन्होंने “सुपारी किलर” कहा – मिलकर उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं रणजीत सिंह रावत ने कहां कि जो लोग खुद अवैध शराब जुआ सट्टा और वसूली में लिप्त है वो आज मेरे खिलाफ नेरेटिव सेट कर रहे हैंरामनगर के लोगों को समझना होगा कि पीपी गैंग और मिंटू चौधरी जैसे गैंग के जननायक लोग कौन हैं और वे कैसे शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं l धामी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पहली बार राज्य की हज कमेटी में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुझाव पर तीन महिलाओं को हज कमेटी में शामिल किया गया है जिससे हज यात्रा से जुड़ी नीतियों और समस्याओं पर मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार कोटद्वार नगर निगम की पार्षद रिजवाना परवीन हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को हज कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। इन महिलाओं की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राज्य बनने के बाद पहली बार उन्हें हज कमेटी में प्रतिनिधित्व देकर हमने यह सुनिश्चित किया है कि वे अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे कमेटी के समक्ष रख सकें।।इस विषय पर बात करते हुए महिला सशक्तिकरण बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा सरकार के इस फैसले का में मैं धन्यवाद करती हूं।... इस फैसले के माध्यम से विचार और निर्णय करने में सक्षम होगी महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमारी धामी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।