Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-May-2025

राहुल गांधी पर FIR! राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ FIR बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की. इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था. कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद गतिरोध उत्पन्न हो गया. रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका की जाति तक ढूंढ लाए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में विवादित टिप्पणी सामने आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने गुरुवार को उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। यूपी के मुरादाबाद में रामगोपाल ने कहा विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव है... * हैं। लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मध्य प्रदेश मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी काे गाली दी। सीजफायर के 6 दिन बाद भी जम्मू में स्कूल बंद बॉर्डर इलाकों में 6 दिन बाद भी स्कूल बंद भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद जम्मू के बॉर्डर इलाकों में 6 दिन बाद भी स्कूल बंद हैं। इसमें अरनिया आरएस पुरा मीरां साहिब सतवारी मढ़ अखनूर जौरियां और खौर जोन के स्कूल शामिल हैं। हालांकि चौकी चौरा भलवाल डंसल गांधी नगर जम्मू और पुरमंडल में स्कूल आज फिर से खुल गए। वहीं LoC के पास स्थित आखिरी गांव सलोत्री जो पीओके के बहुत करीब है। वहां रहने वाले लोग अब अपने घर लौट रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद लोगों ने 6 मई को घर छोड़ दिया था। ऑपरेशन सिंदूर- रक्षाबजट में ₹50 हजार करोड़ की बढ़ोतरी संभव पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार रक्षा बजट में 50000 करोड़ रुपए बढ़ा सकती है। रक्षा मंत्रालय ने सरकार को फंड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है जिसे संसद के नवंबर-दिसंबर के दौरान शीतकालीन सत्र में मंजूरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि इस फंड से नए हथियार गोला-बारूद और तकनीक खरीदी जाएंगी। साथ ही सेना की दूसरी जरूरतें रिसर्च और डेवलमेंट पर भी खर्च किया जाएगा। सरकार ने तुर्किये की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी कैंसिल की ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘बायकॉट तुर्किये’ की मांग के बीच भारत सरकार ने सेलेबी (Celebi) एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आदेश के मुताबिक यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। तुर्किये की यह कंपनी अब भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के काम नहीं कर पाएगी। 29 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 29 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान बिहार हरियाणा पंजाब भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावानी है। बाकी जिलों में हीटवेव के आसार है। बिहार में पटना समेत 24 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट है। 14 जिलों में बारिश की संभावना है। ट्रम्प बोले- मैं नहीं चाहता एपल प्रोडक्ट भारत में बनें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। एस जयशंकर ने पहली बार तालिबान सरकार से बात की विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताकी को शुक्रिया कहा। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के उन आरोपों को खारिज कर दिया था जिनमें कहा गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को टारगेट किया। जयशंकर ने इस बात के लिए भी अफगान सरकार का शुक्रिया किया। यह भारत और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच मंत्री स्तर की पहली बातचीत थी। जयशंकर ने कहा कि भारत और अफगान लोगों के बीच जो पुराना दोस्ताना रिश्ता है उसे दोहराया गया और भविष्य में इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर बातचीत हुई।