Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-May-2025

दीपिका कक्कड़ की सेहत में गिरावट: पेट दर्द से हुआ लिवर ट्यूमर का खुलासा टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए जानकारी दी कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर निकला है। डॉक्टरों ने जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्यूमर बेनाइन (गैर-कैंसरस) हो सकता है। शोएब ने दीपिका के लिए सभी से दुआ करने की अपील की है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन और नितांशी ने बिखेरा जलवा फ्रांस के रिवेरा में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैकलीन फर्नांडिस और नितांशी गोयल ने अपने अनोखे स्टाइल और भारतीयता से सबका दिल जीत लिया। जैकलीन को वीमेन इन सिनेमा इनिशिएटिव के तहत सम्मानित किया गया वहीं नितांशी ने अपने आउटफिट में नरगिस मीना कुमारी और मधुबाला की तस्वीरों को सजाकर गोल्डन एरा को श्रद्धांजलि दी। जावेद अख्तर का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर निशाना: हमें गाली दो हिंदुओं को क्यों? मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत से नाराजगी है तो हमें गाली दे लेकिन वहां के हिंदुओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर देश में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत पवेलियन का उद्घाटन कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में गुरुवार को भारत पवेलियन का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर अनुपम खेर और शेखर कपूर जैसे दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। आने वाले दिनों में ऐश्वर्या राय जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर भी इस फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। बॉलीवुड में मंदी: 2025 के पांच महीने और सिर्फ दो हिट फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इस साल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। 2025 के पहले पांच महीनों में सिर्फ छावा और रेड 2 जैसी फिल्में ही कुछ कमाई कर पाई हैं। इस बीच देव डी फेम कल्कि केकलां ने बॉलीवुड में मंदी की बात स्वीकारते हुए कहा कि प्रोडक्शन हाउस नए कंटेंट के बजाय पुरानी फिल्मों को ही रिलीज करने पर जोर दे रहे हैं।