सागर जिले की बांदरी तहसील के ग्राम चंद्रापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ राजेश जैन नामक किसान अपने पुश्तैनी हक के लिए 36 वर्षों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मामला एक-दो बीघा नहीं बल्कि पूरे 123 एकड़ कृषि भूमि का है।राजेश जैन का आरोप है कि वर्ष 1987 से उनके परिवार की जमीन पर गांव के ही रैकवार समाज के कुछ लोगों ने जबर्दस्ती कब्जा कर लिया है। लगभग 35 एकड़ जमीन जहाँ हर साल बरसात में पानी भरता है वहां सिंगारें की खेती और मछली पालन किया जा रहा है मेरे पिता और परिवार की यह भूमि आज भी सरकारी रिकॉर्ड में हमारे नाम है लेकिन रैकवार समाज के कुछ दबंगों – भैरव रैकवार बाबू रैकवार दीनदयाल रैकवार पप्पू रैकवार मुन्ना रैकवार मुन्नीमाते रैकवार हरिराम रैकवार और धीरे रैकवार – ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा है।