Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Apr-2025

भारत ही नहीं अफ्रीका का संविधान भी बाबा साहब अंबेडकर की देन - नकुलनाथ लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में छलक रहे जाम दो वर्षों से नाली जाम क्षेत्रवासी परेशान निगम नही देता ध्यान डॉ. भीमराव अम्बेडकर हो मेडिकल कॉलेज का नाम - बौद्ध महासभा मानव श्रृंखला बनाकर दिया सफाई का संदेश संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 143वीं जयंती के अवसर पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शहर के सत्कार तिराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक मजबूत संविधान दिया जो आज भी सामाजिक न्याय और समानता की नींव है ओर आज बाबा साहब के योगदान से संविधान को अफ्रीका सहित कई देशो में अपनाया जा रहा है लेकिन भारत मे भाजपा सरकार द्वारा संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध करती रहेगी l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन जनप्रतिनिधि और अंबेडकर अनुयायी मौजूद रहे। शहर की शान कहे जाने वाले लाड़ली लक्ष्मी वाटिका पार्क का हाल आजकल बेहद चिंताजनक हो चला है। एमएलबी स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय जैसे दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के सामने स्थित यह पार्क अब शराबियों का अड्डा बन चुका है। जहाँ एक ओर यह स्थान बच्चों और आम नागरिकों के लिए सुकून भरे पल बिताने का ठिकाना होना चाहिए वहीं दूसरी ओर यहां खुलेआम शराबखोरी हो रही है।शाम होते ही यह पार्क मयखाने में तब्दील हो जाता है। स्कूलों के सामने इस तरह की गतिविधियाँ न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं बल्कि स्कूली बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं। शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र गुलाबरा की गली नंबर 13 में विगत दो वर्षों से नाली जाम होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है जिससे बदबू गंदगी बानी हुई रहती है स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं परंतु नगर निगम का सहयोग सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रहा है। भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन डॉ. आंबेडकर तिराहे पर किया गया। समारोह में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण बुद्ध वंदना और संविधान प्रस्तावना का पाठ किया गया इस अवसर पर समाज द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे सांसद बंटी साहू भी मुख्य रूप से शामिल हुए महासभा ने मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. आंबेडकर के नाम पर रखने प्रतिमा स्थल पर छत्री लगाने और सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। सांसद श्री साहू ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रविवार को पातालेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित प्राचीन जल कुंड की सफाई जन अभियान परिषद द्वारा की गई। परिषद के स्वच्छता दूतों नवांकुर संस्थाओं बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने हाथों में घमेले लेकर मानव श्रृंखला बनाकर श्रमदान किया और जल स्वच्छता का संदेश दिया।नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर विनोद तिवारी ने सभी को जल स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिला समन्वयक अखिलेश जैन के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में कुंड से कचरा पूजन सामग्री सूखे पत्ते आदि निकालकर साफ-सफाई की गई। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक गीतों और जनजागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया। बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थी बेसब्ररी से परिणामों का इंतजार कर रहे है। ऐसे में मंडल ने परिणाम जारी करने की घोषणा भी कर दी है। हालंाकि मंडल द्वारा अब तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि घोषित नहीं की है लेकिन मंडल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मई माह के पहले सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जांएगे। वहीं सूत्रों की माने तो ५ या ६ मई को परिणाम जारी किए जा सकते है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार विभाग दिनों भोपाल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम मई के पहले हफ्ते में घोषित करने के निर्देश दिए हैं।