Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Mar-2025

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। यह विस्फोट सारंडा जंगल के मारंगपोंगा क्षेत्र में हुआ जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। घायल जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक बच्ची पर झुंड बनाकर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसे हमले हो रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनकी आक्रामकता चिंता का विषय बन गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समस्या का समाधान स्टरलाइजेशन शेल्टर होम्स और उचित देखभाल के माध्यम से किया जा सकता है। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2 का आधिकारिक टीज़र हाल ही में जारी किया गया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर आधारित है जिसमें अक्षय कुमार एक निर्भीक वकील सर सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं ​समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि यदि मुसलमानों को बाबर की औलाद कहा जाता है तो अन्य लोग राणा सांगा की संतान हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के दो जवान घायल हो गए। यह हमला बीजापुर के जंगलों में हुआ जहां सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। विस्फोट के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।