ED रेड के विरोध में TMC का देशव्यापी प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में टीएमसी के आईटी सेल प्रमुख के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक जोरदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह पार्टी के 8 सांसदों ने दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया जहां डेरेक ओ’ब्रायन महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद नारेबाजी करते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान “बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी” जैसे नारे लगाए गए। दिल्ली पुलिस द्वारा हटाने की कोशिश के दौरान धक्कामुक्की हुई कुछ सांसद गिर पड़े और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में ईडी की कार्रवाई के विरोध में दोपहर 2 बजे मार्च निकालने का ऐलान किया है। नेहरू पर बयान: शशि थरूर ने रखा संतुलित नजरिया कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू की गलतियों को स्वीकार करना जरूरी है लेकिन देश की हर समस्या के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र-विरोधी नहीं तो कम से कम नेहरू-विरोधी जरूर है और नेहरू को एक सुविधाजनक बलि का बकरा बना दिया गया है। थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे नेहरू के विचारों और योगदान की गहरी प्रशंसा करते हैं लेकिन उनकी हर नीति का बिना आलोचना समर्थन नहीं कर सकते। थरूर यह बयान केरल विधानसभा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में पहुंचे दौरान दिया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बम से उड़ाने की धमकी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार देर रात ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ई-मेल में उन्हें बम से उड़ाने की बात कही गई है और भेजने वाले ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। राज्य पुलिस और सीआरपीएफ को अलर्ट पर रखा गया है जबकि राज्यपाल को Z+ सुरक्षा प्रदान की गई है। घटना की जानकारी डीजीपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृह मंत्रालय को दी गई है। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब राज्य में ईडी की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। स्लीपर बसों के लिए नए सुरक्षा नियम केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्लीपर कोच बसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है। अब स्लीपर बसों का निर्माण केवल मान्यता प्राप्त ऑटोमोबाइल कंपनियां या सरकारी संस्थान ही कर सकेंगे। साथ ही पहले से चल रही बसों में फायर डिटेक्शन सिस्टम इमरजेंसी एग्जिट इमरजेंसी लाइटिंग और ड्राइवर ड्रोजीनेस अलर्ट सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। बीते छह महीनों में स्लीपर बसों में आग लगने की छह बड़ी घटनाओं में 145 लोगों की मौत के बाद यह फैसला लिया गया है। ईरान में महंगाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन ईरान में महंगाई के खिलाफ पिछले 13 दिनों से चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन फैल चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की और “खामेनेई को मौत” तथा “इस्लामिक रिपब्लिक का अंत” जैसे नारे लगाए। हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं जबकि 2270 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालात को देखते हुए देशभर में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं और तेहरान एयरपोर्ट भी बंद है। अमेरिका द्वारा पकड़े गए रूसी जहाज पर तीन भारतीय अमेरिका द्वारा जब्त किए गए रूसी जहाज मैरिनेरा पर तीन भारतीय नागरिक भी सवार थे। रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहाज पर कुल 28 लोग मौजूद थे जिनमें यूक्रेन जॉर्जिया भारत और रूस के नागरिक शामिल थे। अमेरिका का आरोप है कि यह जहाज वेनेजुएला से तेल ले जा रहा था और उसने अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया। इस घटना के बाद रूस में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पाकिस्तान में PTI समर्थक की मौत पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। पंजाब पुलिस की कार्रवाई में एक पीटीआई समर्थक की मौत हो गई है जबकि दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब पीटीआई पंजाब प्रांत में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही थी। पार्टी ने पुलिस कार्रवाई को दमनात्मक बताया है। दक्षिण एशिया की स्थिरता में भारत की अहम भूमिका: नमल राजपक्षे श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे ने कहा है कि दक्षिण एशिया में लंबे समय तक शांति और स्थिरता के लिए भारतीय नेतृत्व बेहद जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बदलती वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के दौर में मजबूत क्षेत्रीय सहयोग की तत्काल जरूरत है जिसमें भारत केंद्रीय भूमिका निभा सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरी दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है।