Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Jan-2026

JNU में नारेबाजी का वीडियो वायरल जांच के संकेत नहीं दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में उमर खालिद और शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी का 35 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्र ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी जेएनयू की धरती पर’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह नारेबाजी दोनों आरोपियों की जमानत खारिज होने के विरोध में हुई। हालांकि JNU छात्रसंघ अध्यक्ष अदिति मिश्रा ने कहा कि यह हर साल 5 जनवरी 2020 की हिंसा की बरसी पर होने वाला वैचारिक विरोध था किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के बाद 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में मंगलवार तड़के अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक कलमाड़ी हाउस में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार 3.30 बजे वैकुंठ श्मशान पुणे में किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने MP के जज की बर्खास्तगी रद्द की सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के न्यायिक अधिकारी निर्भय सिंह सुलिया की बर्खास्तगी को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ गलत या त्रुटिपूर्ण न्यायिक आदेश के आधार पर किसी जज पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती। 27 साल की बेदाग सेवा देने वाले सुलिया को 2014 में हटाया गया था। जस्टिस जेबी परदीवाला और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने इसे ड्यू प्रोसेस का उल्लंघन बताया। पाकिस्तान गई सरबजीत कौर की वापसी फिर टली पंजाब की रहने वाली सरबजीत कौर की भारत वापसी एक बार फिर टल गई है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अदालत में मामला लंबित होने का हवाला देकर रोक लगा दी है। सरबजीत कौर ने पाकिस्तान जाकर नासिर हुसैन से निकाह किया था और धर्म परिवर्तन कर नाम नूर हुसैन रख लिया था। वह फिलहाल पाकिस्तान पुलिस की कस्टडी में है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिकी अदालत में आरोपों से किया इनकार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने ड्रग्स और हथियार तस्करी के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी और अपहरण बताया। मादुरो के वकीलों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। बांग्लादेश में हिंदू दुकानदार की हत्या अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में एक हिंदू दुकानदार शरत चक्रवर्ती मणि की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह बीते 18 दिनों में छठे हिंदू व्यक्ति की हत्या बताई जा रही है। हमले से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर देश में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता जताई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईरान में विरोध तेज खामेनेई के देश छोड़ने की अटकलें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के रूस भागने की योजना की खबर सामने आई है। ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक हालात बेकाबू होने पर वे अपने बेटे समेत सीमित दल के साथ देश छोड़ सकते हैं। ईरान में 8 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 20 लोगों की मौत और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बांग्लादेश में हिंदू विधवा से गैंगरेप एक आरोपी गिरफ्तार बांग्लादेश के झेनाइदह जिले में 44 वर्षीय हिंदू विधवा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधकर पीटा और घटना का वीडियो बनाया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह घटना देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।