Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Mar-2025

कॉमेडियन स्टूडियो तोड़फोड़ कुणाल कामरा पर FIR स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार सुबह FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर दूसरे दिन जारी जम्मू के कठुआ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हीरानगर सेक्टर में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैै। इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब तीन घंटा चला एनकाउंटर विजिबिलिटी कम होने की वजह से रोक दिया गया। सुबह होते ही ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ। सिब्बल बोले- INDIA सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक रहे राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन INDIA के रवैये पर सवाल उठाए। सिब्बल ने कहा INDIA को सार्वजनिक मंच पर ब्लॉक (गुट) के रूप में दिखना चाहिए न कि अनब्लॉक होना चाहिए। INDIA गुट में शामिल सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना ही होगा। भविष्य के लिए एक बेहतर नीति वैचारिक रूपरेखा और कार्यक्रम की आवश्यकता है। देशहित से जुड़े मुद्दों में एक राय होनी चाहिए। मणिपुर में अलग-अलग अभियानों पांच उग्रवादी गिरफ्तार मणिपुर में पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग अभियानों में हथियार और गोला-बारूद के साथ पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। प्रतिबंधित PREPAK (PRO) के तीन कार्यकर्ताओं को रविवार को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान ओइनम अबुंग मीतेई (31) युमलेम्बम रोमेश सिंह (47) और आरके नेवी मीतेई (32) के रूप में हुई है। उनके पास से बरामद की गई वस्तुओं में एक 303 LMG दो 303 LMG मैगजीन और 20 गोला-बारूद शामिल हैं। मोहन भागवत से मिले भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया के बीच रविवार को जेपी नड्‌डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक बेंगलुरु में हुई। यहां 21 मार्च से RSS की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक चल रही थी। बैठक का आज आखिरी दिन था। सूत्रों के मुताबिक भागवत के साथ हुई मुलाकात में नड्‌डा ने पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा की। नड्‌डा 2020 में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था। इसके बाद लोकसभा आंध्र अरुणाचल सिक्किम ओडिशा जम्मू-कश्मीर हरियाणा महाराष्ट्र झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से उन्हें एक्सटेंशन दिया गया। राजस्थान में 40 एमपी में 39 डिग्री पहुंचा तापमान मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का दौर रविवार से थम गया। अगले 3 दिन तक पारे में बढ़ोतरी होगी। पारा 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 25-26 मार्च से प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। राजस्थान में अगले तीन दिन उत्तर-पूर्वी हवा के असर से तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होने की और आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है। कनाडा में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में 28 अप्रैल को आम चुनाव की घोषणा की। उन्होंने रविवार को कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से निपटने के लिए मजबूत जनादेश चाहते हैं।कनाडाई पीएम ने कहा- अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर हमारे लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। वो हमें तोड़ना चाहते हैं ताकि अमेरिका हमारा मालिक बन जाए हम ऐसा नहीं होने देंगे। बांग्लादेश में 7 महीने में कपड़े की 140 फैक्ट्रियां बंद बांग्लादेश का गारमेंट सेक्टर इस समय भयंकर संकट से गुजर रहा है। पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद सात महीनों में 140 से ज्यादा गारमेंट फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं। इसके चलते एक लाख से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। सिर्फ गाजीपुर सावर नारायणगंज और नर्सिंदी में 50 से ज्यादा फैक्ट्रियां पूरी तरह बंद हो चुकी हैं जबकि करीब 40 फैक्ट्रियां अस्थायी रूप से बंद हैं।