राष्ट्रीय
एलन मस्क: एक विलक्षण उद्यमी की कहानी एलन मस्क (Elon Musk) एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के अमेरिकी उद्यमी निवेशक और आविष्कारक हैं जिन्हें आधुनिक युग का सबसे क्रांतिकारी दिमाग माना जाता है। वे टेस्ला स्पेसएक्स न्यूरालिंक द बोरिंग कंपनी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसी कंपनियों के संस्थापक या प्रमुख हैं। मस्क अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों तकनीकी नवाचारों और अप्रत्याशित निर्णयों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।