Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jul-2024

मंत्री पद न मिलने पर भड़के बीजेपी सांसद कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दलित नेता रमेश जिगाजिनागी ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा किया है कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ऊंची जातियों से हैं और दलितों को दरकिनार किया गया है। बता दें कि 72 साल के रमेश जिगाजिनागी 7 बार सांसद रहे हैं और सूबे के कद्दावर दलित नेताओं में गिने जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में विजयपुरा सीट से जीत दर्ज करने वाले जिगाजिनागी 2016 से 2019 तक राज्य मंत्री भी रहे हैं। उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 18 लोगों की मौत उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है. इसमें 14 पुरुष 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. यह हादसा डबल डेकर बस के दूध कंटेनर में पीछे से घुसने के कारण हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई जिसके बाद यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. देश में 7 राज्यों की 13 सीटों पर वोटिंग जारी देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इस बार जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है उनमें रायगंज राणाघाट दक्षिण बागदा व मानिकतला (पश्चिम बंगाल) बद्रीनाथ व मंगलौर जालंधर पश्चिम (पंजाब) और अमरवाड़ा (मध्यप्रदेश) शामिल है. देश में ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण हुई रिक्तियों के कारण हो रहा है. ऑस्ट्रिया में वंदे मातरम की धुन पीएम मोदी का जोरदार स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तड़के सुबह ऑस्ट्रिया पहुंचे थे. इससे पहले वह दो दिन के लिए रूस में थे. ऑस्ट्रियन आर्टिस्ट ने होटल में पीएम मोदी का स्वागत वंदे मातरम गाते हुए किया. प्रधानमंत्री मोदी वियना के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे और होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. होटल पहुंचने पर ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने उनके स्वागत में वंदे मातरम गाया. 41 सालों में यह पहली बार है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. इससे पहले 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें ED ने भेजा नया समन फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। पार्टी में सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को ईडी ने नया समन भेजा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को नया समन भेजा है और 23 जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है। इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था लेकिन एल्विश ने विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था। जिस पर ईडी ने अब 23 जुलाई को पेश होने का समन जारी किया है। दो महीने में एक ही परिवार के दो सैनिक बेटे शहीद जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते दिनों आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए और करीब इतने ही घायल हैं। आपको बता दें कि जिन 5 सैनिकों की मौत हुई वे सभी उत्तराखंड के हैं। उत्तराखंड के टिहरी में स्थित डागर गांव के एक परिवार दो बेटे दो महीने के अंतराल में देश के लिए शहीद हो गए हैं। इनमें से एक बेटा आदर्श नेगी बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ तो वहीं दूसरा बेटा और आदर्श के चचेरे भाई मेजर प्रणय नेगी बीते अप्रैल में लेह में बीमारी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. ED ने जैकलीन फर्नांडिस को पेशी के लिए बुलाया सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि उसकी जैकलीन फर्नांडिस के साथ दोस्ती हो जाने के बाद उसने जैकलीन को करोड़ों रुपये के महंगे उपहार दिए थे। इसमें गुच्ची बैग जेवरात महंगे कपड़े 15 जोड़ी कान के कुंडल 5 बिरकीन बैंग चैनल और YSL के बैग महंगे जूते सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट चूड़ियां रोलेक्स जैसी महंगी घड़ियां शामिल हैं। शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद आई गिरावट भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. आज 10 जुलाई 2024 को भी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 129.72 अंकों की बढ़त के साथ 80481.36 पर खुला जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी इन्फोसिस टाइटन एनटीपीसी नेस्ले टाटा मोटर्स एचयूएल और नेस्ले टॉप गेनर्स हैं. जबकि एमएंडएम एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं. PM मोदी ने फिर दे दी पुतिन को बड़ी नसीहत रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को फिर एक बड़ी नसीहत दे डाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से कहा कि जब युद्ध में निर्दोष बच्चों की मौत होती है तो दिल दहल जाता है। पीएम मोदी ने मॉस्को में यह बयान ऐसे वक्त में दिया जब उनके रूस दौरे के दौरान ही यूक्रेन में शिशुओं के एक अस्पताल पर किए गए रूसी सेना के हमले में दर्जनों निर्दोष बच्चे मारे गए। गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर गौतम गंभीर को ब्लू टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है 42 वर्षीय क्रिकेटर के भारतीय टीम के साथ जुड़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है जबकि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.