Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jun-2024

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं का ध्यानाकर्षण कराने सौंपा ज्ञापन आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न गोताखोरों और बाढ़ से डूब में आने वाले गाँवो की सूची मांगी बालाघाट से नैनपुर रेल मार्ग में मगरदर्रा के समीप रविवार की रात एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीण थाना नवेगांव को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक दीपक पिता भादूलाल उइके २४ वर्ष निवासी मगरदर्रा का शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। अतिथि शिक्षक संघ द्वारा पूर्व मु यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं के आदेश जारी करने सहित समस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने सीएम से मांग की है कि अतिथि शिक्षकों के लिये कोई स्थाई नीति बनाकर अधिकतम कार्यानुभव और कार्यदिवसों के आधार पर भविष्य सुरक्षित करवाने शिक्षा गारंटी गुरूजियों की तरह विभागीय पात्रता परीक्षा वर्तमान शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण वार्षिक अनुबंध और अधिकतम कार्यदिवस के आधार पर बोनस अंक दिये जाने के आदेश शीघ्र जारी किया जाए। मध्यप्रदेश में गौ वंश तस्करी और गौ हत्या पर रोक लगाने के लिये विश्व हिन्दु परिषद गौ रक्षा विभाग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने बताया कि प्रदेश सहित जिले में भी इन दिनों गौ तस्करी व गौ हत्या के मामले बढ़ रहे है। जिससे गौ तस्करी पर रोक लगाने कड़ा कानून बनाया जाए व इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय विहिप व गौ रक्षा के विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नेवरगांव में श्रीमद् भागवत पुराण आचार्य जागेश्वर देव महाराज चित्रकूट से पधारे जिनमें मुख्य बिंदु से पुराण का वाचन किया जा रहा है जिसमें महाराज जी के द्वारा मानव धर्म एवं समाज के सुधार का उपदेश भागवत कथा को लेकर दूसरे दिन की भी कथा में बोले भगवान के २४ अवतार का वर्णन नर नारायण वामन भगवान राजा बलि के अहंकार को नष्ट करने के लिए भगवान कपिल देव को शास्त्रों का उपदेश दिया था कथा में महाराज जी द्वारा चार व्यास पीठ है माता के गर्भाशय पुत्र का व्यास माता के जीवन का चरित्र बच्चों पर कैसे रहना चाहिए पिता का संस्कार बच्चों में कैसा रहना चाहिए प्राथमिक शाला में उद्देश्य का विषय भारत के चरित्र पर वर्णन एवं भारतीय चरित्र का उद्देश्य पर कथा वाचन किया गया एवं महाराज जी द्वारा गौ हत्या के विषय पर भी उनके मुखारविंद से वाचन किया गया। जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने टीएल बैठक के पश्चात बाढ़ आपदा प्रबंधन की बैठक ली। बैठक में होम गार्ड से गत वर्षों में ऐसे स्थल व गांव जो बाढ़ से प्रभावित हुए है उनकी सूची खाद्य बिजली परिवहन तथा भू.अभिलेख कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ताकि पूर्व से तैयारी कर आपदा राहत की योजना बनाई जा सकें। साथ ही गोताखोरों की सूची बनाकर उन्हें सूचित भी करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया की संभावित बाढ़ से पूर्व सुरक्षित स्थल को चिन्हित कर लिया जाए।