भारतीय मसालों को विदेशों में बैन कर दिया गया है । इनमें एमडीएच से लेकर एवरेस्ट जैसे नामी ग्रामी कंपनी के मसाले शामिल हैं । विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने भी अब इन मसालों से तौबा कर ली है । सिंगापुर में रहने वाली एकम सनातन भारत दल की अध्यक्ष संस्कृति सिंह भारतीय महिला है जो कि भोपाल की रहने वाली है । उन्होंने ईएमएस टीवी के लिए स्पेशल इंटरव्यू भेज कर एमडीएच और एवरेस्ट जैसे मसालों की पोल खोल दी है । उन्होंने बताया कि हांगकांग और सिंगापुर में इन दोनों मसालों को बैन कर दिया है इतना ही नहीं वहां की सरकारें उनके देश के नागरिकों की सेहत की चिंता करती हैं और कोई भी प्रोडक्ट वहां पर बिना जांच के जनता के बीच नहीं पहुंचता । इतना ही नहीं वहां पर कोई भी सैंपल रिश्वत देकर पास नहीं किए जाते । #MDH_Everest #Mdhrow #Everestrow #Spicesboard #Indianspices #HongKong #Singapore #emstvlive #HINDINEWS #MP #Politics #public