Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-May-2024

वाटर सेलिंग विधा की चयन प्रक्रिया में शामिल हुए बच्चे वर्षा पूर्व विशेष सफाई अभियान में नालियों से निकला 3 टन कचरा १८ सर्विस वोटर्स के वोट डाक मत पत्र के स्ट्रांग रूम में रखे गए संचानालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी की सेलिंग विधा वर्ष २०२४-२५ के प्रतिभा चयन हेतु चयन प्रक्रिया शहर के मुलना स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इस चयन प्रक्र्रिया में शहर मु यालय सहित जिले के सभी विकासखंडों से करीब आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे शामिल हुये। बच्चों की ऊंचाई व वजन एवं हेल्थ को देखा गया। चयन प्रक्रिया के लिये भोपाल से सेलिंग विधा के प्रशिक्षक कोच द्वारा बच्चों की शारीरिक नाप जोप कर चयन के लिये सूची तैयार की गई है। वारासिवनी नगर की गलियों से इन दिनों मलयुक्त गंदगी और कचरा निकालने का कार्य जोरो पर है। नपा सीएमओ श्रीमती दिशा डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश से पूर्व नगर की हर गली से मलयुक्त गंदगी और कचरे को साफ करने के लिए नपा अमले द्वारा अभियान चलाया गया है। अब तक 15 वार्डो से 3 टन से अधिक मलयुक्त गंदगी को निकाला जा चुका है। साथ ही कचरे को भी नगर से बाहर किया गया है। असमय बारिश में कई नागरिकों को गलियों में नालियों से समस्या हुई है। इश्लिये जरूरी है कि बारिश से पूर्व सभी नालियों को साफ कर दिया जाए। इस पूरे कार्य मे नपा के 57 कर्मचारी और कचरा वाहन के अलावा भी कई अन्य वाहन लगे हुए है। सफाई के बाद मच्छरों से बचाने के लिए कार्बोलिक पॉवडर का छिडक़ाव किया गया। शाखा स्तर की मासिक बैठक का आयोजन १४ मई को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा ली गई। इस दौरान शाखा लामता परसवाड़ा बैहर बिरसा के शाखा प्रबंधक सुपरवाइजर संस्था प्रबंधक समिति कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई। श्री पटले ने कालातीत ऋण डिमांड लिंकिंग कृषि और अकृषि ऋण रबी ऋण वितरण कामन सर्विस सेंटर पैक्स ऑनलाइन उपार्जन पशुपालन मत्स्य पालन आदि कार्यों की शाखा और समिति स्तर के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया। ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है। प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहें है। सहायक नोडल अधिकारी पीबी श्री गजेंद्र कठाने ने बताया कि मंगलवार को १८ इटीपीबीएस प्राप्त हुए है। बालाघाट जिले में अब तक कुल ९२१ इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया हैं। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को उपार्जन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपार्जन संबंधी समस्त विषयों पर चर्चा की गई। जिसमे जिला आपूर्ति अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैंक जिला विपणन अधिकारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक वेअरहाउस उप संचालक कृषि उपायुक्त सहकारिता के प्रतिनिधि एवं मंडी सचिव आदि उपस्थित रहें।