Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-May-2024

1. CBSE में विद्या भूमि का दबदबा 10 वी और 12वी दोनों के टॉपर विद्या भूमि से विद्या भूमि स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में जिले में परचम लहराया है। पिछले 25 सालों से विद्यालय संचालित हो रहा है। कक्षा 12 वीं की परीक्षा में विद्यालय के छात्र ऋषभ शुक्ला ने जीव विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक अंर्जित किए हैं इसी प्रकार अंश सूर्यवंशी ने 95 प्रतिशत के साथ स्कूल में दूसरा स्थान और प्रियंका साहू ने 94 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ऋषभ शुक्ला ने बायो में एवं प्रियंका साहू ने आईपी में 100 में से 99 अंक हासिल किए। स्कूल के छात्र- छात्राओं में 13 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। विद्या भूमि के158 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इंग्लिश में 150 केमेस्ट्री में 21 फिजिक्स में 15 मैथ्स में 16 इकॉनामिक्स में 17 बायो में 17 आईपी में 8 बिजनेस स्टडी में 18 एकाउंट्स में 13 हिस्ट्री में 9 ज्योग्राफी में 11 और पॉलिटिकल साइंस में 9 विद्यार्थियों को डिक्टिशन मिला है। शानदार रिजल्ट पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव प्रशासिका डॉ. श्रीमती विजया यादव प्राचार्य उप प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। 2. एक बार फिर 10 वी 12वी के परिणाम में फर्स्ट स्टेप अव्वल फस्र्ट स्टेप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10 वीं में उज्जवल जैन ने 98 प्रतिशत तो कक्षा 12 वीं में अंतरिक्ष सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10 वीं में उज्जवल जैन 98 रक्षक सिंह सरेयाम 97.8 हर्ष पाटिल 97.4 इंचिता मिश्रा 97.4 आरोही निरगुड़कर 97 कृतिक साहू 96.4 आनवी चतुर्वेदी 95.6 सहित 30 अन्य विद्यर्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। वहीं 12 वीं में अंतरिक्ष सिंग 96 प्रज्ञा वर्मा 96 ईशान सूर्यवंशी 95 आयुष अयोधी 95 ईषिता नायक 94 नुपुर नेमा 94 पियाली सरकार 94 वैभव सिंग रघुवंशी 93 वेदांत साहू 93 मोहित हरजानी 93 अंक एवं 90 व 20 विद्यार्थियों ने 90 तो 50 विद्यार्थियों ने 80 से ज्यादा अंक प्राप्त किये और स्कूल के कुल 135 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों की इस उपारब्धियों पर शाला संचालिका मंजु प्रदीप साथ एवं शाला प्राचार्य रूचिका अमित साव ने समस्त स्कूल स्टॉफ की ओर से सभी विद्यार्थियों एवं पालकों को बधाई दी है। 3. बिना अनुमति तलघर बनाने वालो पर करें कार्यवाही - कलेक्टर कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अधूरे एवं बाढ़ व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत का काम संबंधित सभी सीईओ जनपद पंचायत तुरन्त पूरा कराएं। नगर पालिक निगम कमिश्नर छिंदवाड़ा सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ बिना अनुमति तलघर बनाने वालों और उनका कमर्शियल उपयोग करने वालों को नोटिस जारी कर उन पर नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे प्रभारी एसडीएम राहुल पटेल संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 4. शराब की दुकान बंद कराने छात्रों ने किया प्रदर्शन सौसर क्षेत्र में खुली नई शराब दुकान का बीते कुछ दिनों रहवासियों द्वारा जमकर विरोध हो रहा है। इसी को लेकर शराब दुकान बंद कराने को लेकर आज कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। छात्रों ने आक्रोश जताते हुए की नई शराब दुकान को नहीं खुलने देंगे और दुकान के आगे बैठकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को लगते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां अधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया कि शराब की दुकान अन्य स्थान पर स्थानांतरित करा दी जाएगी। 5. पुस्तक मेला में संचालक और शिक्षक के बीच विवाद एमलबी स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ। समापन के पहले एक बुक डिपो संचालक और शिक्षक के बीच बिल पर डिस्काउंट को लेकर विवाद हो गया जिक्स पर अभिभावक संघ ने आक्रोश जताया। इसकी शिकायत दोनों पक्षों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को की गयी। 6. चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ पीडब्ल्यूडी ऑफिस परिसर के पास गणेश मंदिर में बीती रात मंदिर की दानपेटी में चोरी की घटना सामने आयी है। कल रात मौसम खराब हो जाने के कारण चोरों ने मौसम का फायदा उठाकर दान पेटी में हाथ साफ कर फरार हो गए। इसकी सुचना सुबह मंदिर में आए पुजारी ने दान पेटी का ताला टूटा दिखाएं देने पर मंदिर समिति को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मंदिर परिसर के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैंस ने तत्काल कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी उमेश गोलानी पूरी टीम एव बीट प्रभारी के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। जहां जांच पड़ताल चालू कर प्रभारियों को क्षेत्र में गस्ती बढ़ाने के निर्देशन दिए। मामले में मंदिर समिति का कहना है मंदिर के आसपास आसामाजिक तत्वों का डेरा रहता है और मंदिर परिसर की बाउंड्री बॉल में भी आसामाजिक तत्व द्वारा एक बड़ा गड्ढा कर दिया गया है। 7. FDDI स्टूडेंट्स की दिल्ली मे होगी विशेष कार्यशाला FDDI कॉलेज के फैशन एवं m b a लगभग तीस विध्यार्थी आज एक सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण के लिऐ दिल्ली रवाना हुऐ जहाँ विध्यार्थी अपने विषय से संबन्धित नई नई जानकारियां प्राप्त करेंगे। कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों की शिक्षा एवं जानकारियों के स्तर को बढ़ाने के लिऐ समय समय पर ऐसे कार्यक्रम बनाऐ जाते हैं 8. 114 वाहन चालकों से वसूला 45 हजार का जुर्माना सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के सोलहवे दिन सोमवार को यातायात पुलिस ने 114 दो पहिया व चौपहिया वाहन चालको पर चलानी कार्रवाई करते हुए उनसे 45 हजार 600 रूपए का समन शुल्क वसूला। 9. पांच दिवसीय जल संरक्षण एवं श्रमदान शिविर का हुआ समापन पांच दिवसीय जल संरक्षण एवं श्रमदान शिविर का ग्राम बाकी में आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर का शुभारंभ 8 मई को हुआ था शिविर का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं श्रमदान के महत्व को जन सामान्य के मन में विकसित कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा एवं श्रम के भाव जागृत करना था। प्रथम दिन शिविर का शुभारंभ जिला समन्वयक श्री जैन के हस्ते किया गया था 5 दिन तक मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू समाज सेवा के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही अपने असाइनमेंट वर्क को पूर्ण किया। शिविर में मुख्य रूप से परामर्शदाता पंकज राय चंद्रकांत विश्वकर्मा संदीप राज स्वाति सूर्यवंशी सहित ग्राम विकास प्रस्तुत समिति के अध्यक्ष सचिव सीएमसी एलडीपी के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।