Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-May-2024

मंडप के दिन दूल्हे ने लडक़ी को फ़ोन कर मांगा दहेज। समर्पण दिवस पर निरंकारी संतों ने किया उत्साहपूर्वक किया रक्तदान जिला मंडी समिति ने अवैध परिवहन पर की सात बड़ी कार्यवाही बालाघाट की किरनापुर तहसील की ग्राम पंचायत रामगढ़ी का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जहां लडकी का विवाह असवीन पिता धनराज निवासी नागपुर से दस मई को होना तय हुआ था किन्तु नौ मई को मंडप के दिन लडकी के पास लडक़े का फोन आया। जिसमे लडक़े द्वारा सोने की चैन मोटर साइकिल फ्रिज बस से आने जाने का किराये की मांग की बात कही। वही पिता व परिवार ने द्वारा दहेज देने की बात कही गई किन्तु फिर भी विवाह के लिए दिनांक दस मई को नही आए परिजनों के द्वारा 11 मई को पुलिस थाना किरनापुर आकर शिकायत दर्ज की गई। वही थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैंस के द्वारा पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर दहेज प्रतिबंध अधिनियम 1961 की धारा ४९८ ए 3४ के तहत वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में जांच शुरू कर दी गई। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन कृपा से युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्पण दिवस के अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन बालाघाट में १३वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम नागरिकों तथा गणमान्य नागरिको द्वारा पुरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शासकीय जिला चिकित्सालय बालाघाट के चिकित्सकों के साथ-साथ शासकीय ब्लड बैंक की टीम द्वारा अपनी उपस्थिति में रक्त एकत्रित करने में हमेशा की तरह अपना योगदान प्रदान प्रदान किया गया। कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के विस्तृत मंडी क्षेत्र अंतर्गत लांजीए किरनापुर और बालाघाट विकासखंड में ग्रीष्मकालीन रबी की धान बहुतायत मात्रा में उगायी जाती है। जिसकी मंडी में आवक शुरू हो गई है। एक तरफ बालाघाट मंडी अपने मुख्य मंडी प्रांगण गोंगलई में ई.मंडी और डिजिटल मंडी पायलट योजना लागू कर किसानों को आसान और सुविधाजनक विपणन व्यवस्था मुहैया करा रही है। वहीं दूसरी ओर उपमंडी लांजी किरनापुर रजेगांव लामता और चांगोटोला उपमंडी क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों के किसानों को एमपी फार्मगेट एप के माध्यम से सुरक्षित और सुविधाजनक विपणन व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। इसके बावजूद भी मंडी क्षेत्र में कुछ व्यापारी किसानों से धान की सीधी खरीदी कर बिना मंडी शुल्क चुकाये गोंदिया आमगांव और वारासिवनी के लिए अवैध परिवहन करते हैं। मंडी समिति बालाघाट के भारसाधक अधिकारी एसडीएम श्री गोपाल सोनी द्वारा मंडी सचिव एवं उडऩदस्ता दल को मंडी क्षेत्र में कृषि उपजों के अवैध भंडारण अवैध परिवहन एवं अवैध क्रय.विक्रय पर अंकुश लगाने के स्प्ष्ट निर्देश दिये गये है। नगर मुख्यालय से सटे ग्राम आंवलाझरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया है जहां पर एक दर्जन से अधिक समाजिक लोग शामिल हुए जिसमें महिला व पुरूष भी शामिल है। वही विश्वकर्मा समाज ने लोगों ने बताया कि विश्व की सबसे पहली गुरू माता हो ही मानते है इसलिए इसे अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के रूप में मनाते है क्योंकि मां ही सबसे पहले बच्चें संस्कार व स्भयता और संस्कृति सीखती है।