Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-May-2024

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा शुक्रवार को कंट्रोल रूम के सभागार में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल की तलाश कर मोबाइल धारकों को खुशी लौटने का प्रयास किया गया। कुल 161 मोबाइल लोगों को वापस किए गए वहीं साइबर सेल की टीम के द्वारा इन मोबाइलों को खोजा गयाजिनकी कीमत लगभग 23 लाख 28हजार 217 रुपए अनुमानित बताई गई है। आज शाम 7 बजे हाई कोर्ट के सामने स्थित हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती कचहरी वाले बाबा रहमतुल्ला के आस्ताने पर परचम कुशाई का एहतेमाम किया गया । जिसमें ख़ादिमे आला चंगेज खान अशरफी के अनुसार सज्जादानशीन बाबर खां बंदानवाजी की सरपरस्ती मे बाद नमाज मगरिब मजार शरीफ पर गुल पोशी कर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई । जबलपुर के मदन महल स्टेशन में ट्रेन में चलते समय एक महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए जिस महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही स्टेशन परिसर में माहौल काफी गमगीन हो गया। मौके पर पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना भी पड़ताल शुरू कर दी है। जबलपुर में पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के संर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। पुलिस ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने 30 दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प का शुभारंभ किया। समर कैम्प के शुभारंभ में पुलिस अधीक्षक ने क्रिकेट मैच खेलकर इसका उद्घाटन किया। र जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनेर नहर से 17 वर्षीय किशोरी की पत्थर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है । जहां आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खमरिया थाना पुलिस को दी । पुलिस अज्ञात आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है. #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public